बुधवार को इंग्लैंड (England Cricket Team) ने अपने आठवें मैच में नीदरलैंड्स को हराकर अपने हार के सिलसिले को खत्म किया था। इस जीत की मदद से इंग्लैंड ने टॉप 8 में अपना स्थान पक्का किया। वहीं, जोस बटलर की टीम की 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। पिछले मुकाबले में एक फैन ने इंग्लैंड टीम को एक सुझाव देने का प्रयास किया था, जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेट रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कमेंट्री के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी थी।गुरुवार को आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। यह वीडियो इंग्लैंड-नीदरलैंड्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान का है। वीडियो में स्टैंड्स में मौजूद एक दर्शक कार्ड बोर्ड लिए खड़ा नजर आ रहा है, जिसके ऊपर लिखा था कि इंग्लैंड टीम को एक भारतीय कोच की जरूरत है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ओइन मॉर्गन ने तुरंत उनके साथ कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री से इस पर अपनी प्रतिक्रिया देना को कहा। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा था,हमको बुलाओ हम सबको हिंदी सिखाएगा। मैं बिल्कुल तैयार हूँ हिंदी के साथ उन्हें क्रिकेट सिखाने के लिए। कोई समस्या नहीं।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि शास्त्री साल 2017 से 2021 के बीच टीम इंडिया के हेड कोच रहे थे। उनकी कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम ने दो बार ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की धरती पर टेस्ट सीरीज में मात दी थी। 2021 टी20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।वहीं, अगर इंग्लैंड की बात करें तो वो सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। टूर्नामेंट में उन्हें अपना आखिरी लीग मैच 11 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा। पाकिस्तान को हराकर इंग्लिश टीम 2025 में पाकिस्तान में खेली जानी वाली चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करना चाहेगी।