बुधवार (15 नवंबर) का दिन तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए काफी खास रहा, क्योंकि टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में मेजबान भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 397 रन बनाये थे। जवाबी पारी में कीवी टीम 48.5 ओवरों में 327 पर सिमट गई थी। मुकाबले के खत्म होने के बाद भारतीय टीम प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मेगास्टार रजनीकांत (Rajnikanth) से खास मुलाकात की, जिसकी तस्वीर उन्होंने शेयर की है।इस मुकाबले में हजारों की संख्या में फैंस भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे। उनके अलावा फ़िल्मी जगत के भी कई दिग्गज सितारे इस महामुकाबले का लुत्फ़ उठाने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी अपनी धर्मपत्नी के साथ मेन इन ब्लू को चीयर करते दिखे थे। मुकाबले के बाद अश्विन ने उनसे खास मुलाकात की। इंस्टाग्राम पर सामने आई तस्वीर में वह फ़िल्म इंडस्ट्री के लीजेंड से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,कैप्शन का हुकुम। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि 37 वर्षीय ऑफ़ स्पिनर को अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह मिली थी। हालाँकि, टूर्नामेंट में अभी तक उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने को मिला है, जिसमें उन्होंने 34 रन देकर एक विकेट झटका था।वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में रोहित शर्मा की टीम अब तक अजेय रही है और ट्रॉफी जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है। भारतीय टीम अब 19 नवंबर को खिताबी मुकाबला खेलने उतरेगी जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। अब देखने वाली बात होगी कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में से कौन सी टीम फाइनल में मेजबान टीम से टक्कर लेगी।