CWC 2023 : श्रेयस अय्यर के शतक पर रोहित शर्मा ने खास अंदाज में उतारी नकल, वीडियो हुआ वायरल

Photo Courtesy : Disney+hotstar Snapshots
Photo Courtesy : Disney+hotstar Snapshots

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) आज वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार मुकाबला खेलने उतरी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाए। भारत के लिए इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार शतक लगाया। वहीं मैच में एक दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला जब अय्यर के शतक पर ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मजेदार अंदाज में जश्न मनाया।

Ad

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में जब श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना शतक पूरा किया। तो ड्रेसिंग में मौजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अय्यर के जश्न को कॉपी करते हुए नजर आए। रोहित शर्मा को ऐसा करता देख ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी खिलाड़ी हंसने लगे। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस को भी रोहित शर्मा का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। फैंस रोहित के इस जश्न पर मजेदार रिएक्शन्स दे रहे हैं।

Ad

आपको बता दें कि इस मैच श्रेयस अय्यर का बल्लेबाज जमकर आग उगल रहा था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में 70 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 8 छक्के लगाते हुए 105 रनों की शतकीय पारी खेली। अय्यर इस मैच में शुरुआत से ही शानदार लय में नजर आए। उन्होंने अपनी पारी में सभी कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

वहीं रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो रोहित ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बार फिर भारत को कमाल की शुरुआत दिलाई। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआत से ही धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। हालांकि रोहित अपने इस पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए और वह टिम साउदी की गेंद पर विलियमसन को कैच दे बैठे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications