CWC 2023 : फाइनल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली दिया खास तोहफा, सामने आया वीडियो 

Photo Courtesy: BCCI Twitter
Photo Courtesy: BCCI X

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023 Final) का फाइनल मैच भारत और पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हो रहा है। इस मुकाबले में लाखों भारतीय फैंस से टीम से ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें लगाए बैठे हैं। क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस महामुकाबले से पहले टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को एक खास तोहफा दिया, जिसका वीडियो चर्चा में है।

Ad

वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। भारतीय टीम की कोशिश अब बड़ा टारगेट सेट करने की है। इसमें विराट कोहली की भूमिका काफी अहम रहेगी। टूर्नामेंट अब तक उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है और वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने वनडे करीयर का 50वां शतक भी जड़ा था और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था।

रविवार को मैच से पहले जब भारतीय खिलाड़ी मैदान पर वार्म-अप कर रहे थे, तो इस दौरान तेंदुलकर ने भारतीय कैंप में एंट्री ली। उन्होंने अपनी 2011 वर्ल्ड कप की जर्सी को किंग कोहली को भेंट के तौर पर दी, जिसे पाकर पूर्व भारतीय कप्तान की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। इसी के साथ तेंदुलकर ने कोहली को सेमीफाइनल मैच की कुछ तस्वीरें भी दीं।

आप भी देखें यह वीडियो और तस्वीरें:

Ad
Ad

गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में यह दूसरी बार है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले में आमने-सामने हैं। पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी में कंगारुओं ने भारत को मात टाइटल अपने नाम किया था। इस बार रोहित शर्मा की टीम के पास उस पिछली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है।

हालाँकि, वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया हमेशा से टीम इंडिया पर हावी रही है। वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें से आठ मैचों में कंगारू टीम ने भारत को शिकस्त दी है, जबकि पांच बार टीम इंडिया जीती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के हौसले जरूर बुलंद होंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications