CWC 2023: "पता नहीं, ये सब बातें कौन करता है", सेमीफाइनल मैच की पिच बदलने वाले विवाद पर सलमान बट ने दी प्रतिक्रिया

India Nets Session - ICC Men
वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा ने पिच का निरीक्षण किया था

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) को 70 रन से हराकर फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई किया है। इस मैच से पहले बीसीसीआई पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे थे कि उन्होंने सेमीफाइनल मैच के लिए पिच बदली है, और धीमी पिच पर मैच करवा रहे हैं, ताकि भारतीय स्पिनर्स को उसका फायदा मिल सके, और भारत जीत जाए।

Ad

पिच बदलने वाले इस विवाद पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए कहा कि,

"पिच अच्छी थी, पूरे दिन अच्छी क्रिकेट हुई है। मेरे ख्याल से यह एक शानदार पिच थी। मुझे नहीं पता कि ये बातें कहां से आई कि पिच नई नहीं थी, या होनी चाहिए। मुझे नहीं पता कि इसके नियम क्या है, कि वो पिच नई होनी ही चाहिए या नहीं होनी चाहिए।"

पाकिस्तान के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि,

"बहरहाल, जिस पिच पर मैच हुआ है, यह बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच थी। जिन्होंने बल्लेबाजी की है, उन्होंने अच्छे शॉट लगाए थे, और इस मैच में गेंदबाजों के लिए कड़ी परीक्षा थी, और मेरे ख्याल से अंत में जो बेहतर टीम थी, उसने मैच में जीत हासिल की, और फाइनल में जगह बनाई।"

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के बारे में सलमान बट ने क्या कहा?

सलमान बट की वीडियो में उनके एक दर्शक ने उनसे सवाल पूछा कि, एक ऑस्ट्रेलिया मीडिया ब्रॉडकास्टर ने कहा है कि, यह वर्ल्ड कप इंडिया में हो रहा है, और इंडिया को जिताने के लिए हो रहा है, क्या यह संभव है? इस सवाल के जवाब पर सलमान बट ने कहा कि,

"देखें! मुझे नहीं पता कि वो ऐसा किस आधार पर कह रहे हैं। मुझे तो ये भी नहीं पता था कि ऐसा ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कहा है, लेकिन मैं जानता हूं कि ऐसी न्यूज़ चल रही है क्योंकि आज पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल पर भी ऐसी बातें हो रही थी कि भारत के मैच में नई पिच का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, जो कि नियम के अनुसार नहीं होना चाहिए। हालांकि, उसके बाद आईसीसी की ओर से भी इसपर कुछ कहा गया है कि नहीं, ऐसा कोई नियम नहीं है कि पिच बिल्कुल नई होनी चाहिए।"

पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि,

"वर्ल्ड कप के मैच शानदार पिचों पर हुए हैं, जहां पर गेंदबाजों को भी मदद मिलती रही है, नई गेंद स्विंग भी हुई है, टर्न भी हुई है, और बल्लेबाजों ने बड़े-बड़े स्कोर भी बनाए हैं। कहीं पर तेज गेंदबाजों को मदद मिली है, कहीं पर स्पिनर्स ने दबदबा दिखाया है, बहुत सारी जगहों पर बल्लेबाजों ने दबाब बनाया है, तो क्रिकेट इसे ही कहते हैं, जिसमें बल्ले और गेंद के बीच में संतुलन बना रहता है।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications