वर्ल्ड कप के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड टूटा, धुआंधार बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीका का धमाका

वर्ल्ड कप इतिहास में दक्षिण अफ्रीका का यह तीसरा 400 से अधिक का स्कोर है
वर्ल्ड कप इतिहास में दक्षिण अफ्रीका का यह तीसरा 400 से अधिक का स्कोर है

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का चौथा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी (South Africa Cricket Team) बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock), रासी वैन डर डूसेन (Rassie van der Dussen) और एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने तूफानी शतक जड़े, जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 428/5 पहुंचा और दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया है।

Ad

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के 417/6 के रिकॉर्ड को पीछे कर एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ 417 रनों का पहाड़ जैसा रिकॉर्ड खड़ा किया था लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका टीम ने इसे पीछे छोड़ दिया है। वर्ल्ड कप इतिहास में दक्षिण अफ्रीका का यह तीसरा 400 से अधिक का स्कोर है जोकि किसी भी टीम के द्वारा सबसे ज्यादा है। दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 408 और आयरलैंड के खिलाफ 411 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किये थे।

दक्षिण अफ्रीका के अलावा ऑस्ट्रेलिया और भारत ने यह उपलब्धि 1-1 बार हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ तो टीम इंडिया ने विश्व कप 2007 में बरमूडा के खिलाफ 413/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 400 रनों बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पास ही है, उन्होंने अब 8 बार यह कारनामा अपने नाम कर लिया है।

बात अगर मुकाबले कि करें, तो श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने आई दक्षिण अफ्रीका को शुरुआत में टेम्बा बवुमा के रूप में बड़ा झटका लगा लेकिन क्विंटन डी कॉक ने 100 रन, रासी वैन डर डूसेन ने 108 रन और एडेन मार्करम ने 106 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अंत में हेनरिक क्लासेन के 32 और डेविड मिलर के 39 रनों की जबरदस्त पारी से टीम का स्कोर 400 के पार पहुँच गया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications