वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इकलौती ऐसी टीम है जो अजेय रही है। मेन इन ब्लू ने अब तक खेले आठ मैचों में विरोधियों को शिकस्त दी और अब उन्हें अपना आखिरी लीग मैच नीदरलैंड्स (IND vs NED) के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इसके लिए भारतीय टीम अपनी तैयारी में जुटी हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।बता दें कि रोहित शर्मा की टीम ने अपना पिछला मैच 7 नवम्बर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला था, जिसे उन्होंने 243 रनों से जीता था। 8 नवंबर को भारतीय स्क्वाड बेंगलुरु पहुंच गया था और खिलाड़ियों को एक दिन का ब्रेक दिया गया था।गुरुवार को स्टार स्पोर्ट्स ने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में बुधवार को आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने वाले शुभमन गिल नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजों और थ्रो आर्म गेंदबाजी के खिलाफ बल्लेबाजी और उन्होंने आक्रामक अंदाज में कुछ बेहतरीन शॉट्स भी खेले।उनके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन मैदान पर उतरे और उन्होंने भी अपना जलवा बिखेरा। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा भी नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आये। वहीं कप्तान रोहित, श्रेयस अय्यर समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ बातचीत करके उन्हें टिप्स देते दिखाई दिए।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से तमाम क्रिकेट फैंस का दिल जीता है। पूरी उम्मीद है कि डच टीम के विरुद्ध भी भारतीय खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे और अपने विजयरथ को ऐसे ही जारी रखेंगे। मेन इन ब्लू पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, ऐसे में भारतीय प्लेइंग XI में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।