CWC 2023 : न्यूजीलैंड के कप्तान ने गेंदबाजों को दिया जीत का क्रेडिट, कॉनवे और रविन्द्र को लेकर बोली बड़ी बात

India Cricket Wcup
India Cricket Wcup

पिछले दो वर्ल्ड कप की उपविजेता टीम न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने इस वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की शुरुआत जीत के साथ की है। अहमदाबाद में आज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें कीवी टीम ने इंग्लैंड (England Cricket Team) को 9 विकेट से मात दी है। पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 282 रनों पर रोका और लक्ष्य को 1 विकेट के नुकसान पर 37वें ओवर में प्राप्त कर लिया। कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने बल्लेबाजों से पहले अपनी टीम के गेंदबाजों को जीत का श्रेय दिया है।

Ad

मैच खत्म होने के बाद कीवी कप्तान टॉम लैथम ने कहा कि, 'यह एक बेहतरीन प्रदर्शन रहा। रचिन और डेवोन के बीच शानदार साझेदारी रही लेकिन यह सब शुरुआत में ही हासिल कर लिया गया। गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 280 के आसपास रोका। गेंदबाजों को इसका क्रेडिट जाता है। मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट ने शुरुआत में लाजवाब गेंदबाजी की, क्योंकि हमें मालूम था कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज अपने मजबूत इरादों से आयेंगे।'

केन विलियमसन की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे लैथम ने टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर आगे कहा कि, 'हमारे बल्लेबाज शानदार रहे। उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले जो देखने में दर्शनीय थे। दोनों बल्लेबाजों को अपने शॉट सिलेक्शन पर गर्व होगा। रचिन ने भी बेहतरीन पारी खेली। उनपर मुझे गर्व है जिस तरह से उन्होंने नंबर 3 पर आकर एक लाजवाब पारी खेली है।

आपको बता दें कि रचिन रविन्द्र ने अपनी शानदार पारी के दौरान 96 गेंदों का सामना किया और 123 रन नाबाद बनाये, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। रविन्द्र को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उनके अलावा डेवोन कॉनवे ने 152 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। दोनों बल्लेबाजों के बीच 273 रनों की नाबाद साझेदारी रही।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications