CWC 2023 : दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों की तूफानी बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाओं का सैलाब

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को जीत के लिए दिया 383 रनों का टारगेट
दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को जीत के लिए दिया 383 रनों का टारगेट

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आज 23वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले प्रोटियाज टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो उनकी टीम के लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। विकेटकीपर बल्लेबाज क़्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 140 गेंदों में 174 रन बनाये।

Ad

उनकी इस पारी में 15 चौके और सात छक्के शामिल रहे। डी कॉक के अलावा हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) भी जबरदस्त लय में नजर आये। उन्होंने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 90 रन बनाये, जिसमें दो चौके और आठ छक्के उनके बल्ले से निकले। इन पारियों की बदौलत प्रोटियाज टीम ने 5 विकेट खोकर 382 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की तूफानी बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों की एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी, ट्विटर पर आया जोरदार प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Ad

(दक्षिण अफ्रीका जब प्रतिद्वंद्वी टीम नीदरलैंड्स के अलावा कोई और हो।)

Ad

(दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी 10 ओवर में 144 रन बनाए। किसी भी टीम द्वारा सर्वाधिक रन। क़्विंटन डी कॉक, क्लासेन और मिलर।)

Ad
Ad

(दक्षिण अफ्रीका अपने पिछले आठ वनडे मैचों में केवल एक बार 300 रन का आंकड़ा पार करने में विफल रही और वह भी नीदरलैंड्स के खिलाफ।)

Ad

(दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में जबरदस्त क्रिकेट खेल रही है। क़्विंटन की टूर्नामेंट में तीसरी शानदार पारी के साथ डेथ ओवरों में क्लासेन और मिलर की ताकत भी दिखी। दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी खतरनाक नजर आ रही है। बाकी मैचों के लिए शुभकामनाएँ।)

Ad

(रिकॉर्ड तोड़ने वाले दक्षिण अफ़्रीकी टीम।)

Ad

(डी कॉक अपने आखिरी वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में खूब मजा कर रहे हैं।)

Ad
Ad

(क्लासिक पारी के बाद क़्विंटन डी कॉक की तारीफ करते मुंबई के फैंस।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications