भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) आज 43 वर्ष के हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार अपने फैन्स और क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों के जरिये बधाई सन्देश मिल रहे हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने मजेदार खुलासा करते हुए वीरेंदर सहवाग को अनोखे रूप में जन्मदिन की बधाई दी है। डेल स्टेन ने बताया है कि उनके घर पर उनके तेज धार वाले चाक़ू का नाम वीरू (वीरेंदर सहवाग का निकनेम) है, क्योंकि वो हर चीज़ काटता है।डेल स्टेन ने ट्वीट किया और संक्षिप्त में लिखा कि, 'मेरे घर में सबसे तेज चाकू का नाम वीरू है, वो कुछ भी काटता है। जन्मदिन की शुभकामनाएं दोस्त और आपके लिए यह जन्मदिन बेहतर रहे। डेल स्टेन ने सहवाग का एक शानदार फोटो भी अपलोड किया, जिसमें वह अपर-कट शॉट खेल रहें हैं। आपको बता दें कि सहवाग का पसंदीदा शॉट कट शॉट और अपर-कट शॉट रहा है। इसलिए डेल स्टेन ने अपने चाक़ू का नाम उनके नाम पर रखा है, जो हर चीज़ पर कट लगाता है। वीरेंदर सहवाग और डेल स्टेन ने एक दूसरे के खिलाफ बहुत क्रिकेट खेला है। इसलिए दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी नजर आती है। Dale Steyn@DaleSteyn62My sharpest knife back home is nicknamed Viru, cuts anything! Happy birthday pal! Have a great one 👊@virendersehwag11:19 AM · Oct 20, 2021153011361My sharpest knife back home is nicknamed Viru, cuts anything! Happy birthday pal! Have a great one 👊@virendersehwag https://t.co/jyVE93ZLzDडेल स्टेन के अनुसार वीरेंदर सहवाग विश्व के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज थे। उन्होंने कुछ साल पहले बयान दिया था कि मौजूदा भारतीय ओपनर अच्छे है लेकिन सहवाग से दिग्गज सलामी बल्लेबाज कोई नहीं आया। उनके सामने गेंदबाजी करने से पहले किसी भी गेंदबाज को डर लग सकता है। डेल स्टेन ने सहवाग के अलावा अपने देश के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा कि पोएट्री इन मोशन... जन्मदिन की शुभकामनाएं लाइटनिंग।डेल स्टेन इस समय यूएई में मौजूदा हैं और वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए कमेंट्री में शुरुआत कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उसके बाद वह कमेंट्री बॉक्स और क्रिकेट का विशलेषण करते हुए नजर आतें हैं।Dale Steyn@DaleSteyn62Poetry in motion!Happy bday lightning12:12 PM · Oct 20, 2021206176Poetry in motion!Happy bday lightning https://t.co/nOGEIL25Bu