पाकिस्‍तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को जमकर फटकार लगाई है। बता दें कि शाहीन अफरीदी ने पाकिस्‍तान सुपर लीग 2021 के मुकाबले में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स के कप्‍तान सरफराज अहमद के साथ जमकर विवाद किया था।शाहीन अफरीदी और सरफराज अहमद के बीच शब्‍दों का जोरदार विवाद हुआ। सरफराज अहमद के हेलमेट पर बाउंसर लगी थी, जिसके बाद शाहीन अफरीदी के साथ उनका विवाद हुआ।कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्‍ट करके शाहीन अफरीदी के बर्ताव पर सवाल खड़े किए हैं। पूर्व लेग स्पिनर ने ध्‍यान दिलाया कि जब शाहीन अफरीदी ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था तब उनके कप्‍तान सरफराज अहमद थे।दानिश कनेरिया ने कहा, 'शाहीन अफरीदी को इस तरह बर्ताव नहीं करना चाहिए। उन्‍होंने पूर्व कप्‍तान सरफराज अहमद के साथ खराब बर्ताव किया। जब शाहीन अफरीदी सरफराज अहमद की कप्‍तानी में खेल रहे थे तब उनकी गेंदबाजी औसत 19 की थी। आज बाबर आजम की कप्‍तानी में उनकी औसत 30 है। अगर आप उनके प्रदर्शन को देखें तो उन्‍होंने टॉप-5 में शामिल बहुत ही कम बल्‍लेबाजों को आउट किया है।'Sarfaraz v Shaheen last night was good fun. Loved that there were emotions coming through. The young Turk not afraid to bounce a former captain. And absolutely no issues with them having words. Happens in sport. Spices things up #HBLPSL6 pic.twitter.com/xUIx1EAweI— Hemant (@hemantbuch) June 16, 2021शाहीन अफरीदी पर आगे भड़ास निकालते हुए पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, 'जब विलियमसन ने दोहरा शतक जमाया था तब उनकी आक्रमकता कहां थी? यह देखना बड़ा खराब लगा कि एक युवा खिलाड़ी पूर्व कप्‍तान से बद्तमीजी कर रहा है। सिर्फ इसलिए कि पाकिस्‍तान क्रिकेट में अब सरफराज अहमद का वैसा स्‍तर नहीं, इसका मतलब यह नहीं कि शाहीन अफरीदी सीनियर पर इस तरह अपनी भड़ास निकाले।'शाहीन अफरीदी को सजा देनी चाहिए: दानिश कनेरियामैच के बाद मैच रेफरी ने दोनों खिलाड़‍ियों से बातचीत की और चेतावनी दी। दोनों को भविष्‍य में इस तरह की हरकत करने से रोका गया। हालांकि, कनेरिया के मुताबिक शाहीन अफरीदी को बहुत हल्‍के में छोड़ दिया और उन्‍हें सख्‍त सजा देना चाहिए थी।उन्‍होंने कहा, 'शाहीन अफरीदी को मैच रेफरी ने बहुत हल्‍के में छोड़ दिया। उन्‍हें सजा दी जाना चाहिए थी। सरफराज ने भी कुछ कहा था तो उनके खिलाफ भी एक्‍शन लिया जाना चाहिए था। मगर शाहीन अफरीदी ने जो किया, वो बिलकुल भी स्‍वीकार्य नहीं है।'कनेरिया के मुताबिक खराब बर्ताव पाकिस्‍तान क्रिकेट की परंपरा बन गया है और पीसीबी इसे रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही है। इस बारे में कनेरिया ने कहा, 'खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में एक-दूसरे को मारते हैं। कुछ एक-दूसरे को थप्‍पड़ जड़ देते हैं। यह पाकिस्‍तान क्रिकेट की परंपरा बन गई है। पीसीबी इस स्थिति को सुधारने के लिए कुछ नहीं कर रहा है। कुछ साल पहले जावेद मियांदाद और शाहीद अफरीदी के बीच विवाद हुआ था, जिसका अंक एक-दूसरे को मिठाई देकर किया गया था। तो पाकिस्‍तान क्रिकेट में यह आम हो चुका है।'बता दें कि इस मुकाबले में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स को 18 रन से मात दी थी। जहां सरफराज अहमद ने 27 गेंदों में 34 रन बनाए थे, वहीं शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 28 रन खर्च किए आर कोई विकेट नहीं लिया।