"रोहित शर्मा उन कप्‍तानों में से एक हैं, जो एमएस धोनी जैसे जीतना चाहते हैं", वर्ल्‍ड चैंपियन खिलाड़ी का बयान

डैरेन सैमी ने भारतीय टीम के सीमित ओवर कप्‍तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की
डैरेन सैमी ने भारतीय टीम के सीमित ओवर कप्‍तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की

भारतीय टीम (India Cricket team) में पिछले साल दिसंबर में सीमित ओवर कप्‍तानी में बदलाव किया। विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ली। कार्यवाहक कप्‍तान केएल राहुल (KL Rahul) के अंतर्गत भारत को दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के हाथों 0-3 का क्‍लीन स्‍वीप झेलना पड़ा।

Ad

अब रोहित शर्मा पूर्ण कालिक सीमित ओवर कप्‍तान के रूप में अपने करियर की शुरूआत करने को तैयार हैं। वेस्‍टइंडीज की टीम 6 फरवरी से भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इससे पहले रोहित शर्मा ने दिसंबर में टी20 इंटरनेशनल कप्‍तान के रूप में सफल शुरूआत की और न्‍यूजीलैंड पर टीम इंडिया को 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप कराया।

वेस्‍टइंडीज के पूर्व कप्‍तान डैरेन सैमी ने भारतीय टीम में लीडरशिप भूमिका में बदलाव के बारे में बात की। सैमी का मानना है कि कप्‍तानी में बदलाव से भारतीय टीम पर फर्क नहीं पड़ेगा। सैमी ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'विराट कोहली मैदान में अपने प्रदर्शन के मामले में बेमिसाल हैं। मुझे नहीं लगता कि इसका टीम पर कोई फर्क पड़ेगा।'

वेस्‍टइंडीज को दो टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जिताने वाले कप्‍तान सैमी ने कहा, 'रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए शानदार कप्‍तानी की है। वह अच्‍छा मोटिवेशनल लीडर है। मैंने आईपीएल में उसे मुंबई की कप्‍तानी करते हुए देखा है। वो उन कप्‍तानों में से है जो एमएस धोनी और गंभीर जैसे जीतना चाहता है।'

पूर्व कैरेबियाई कप्‍तान ने आगे कहा कि वह भारतीय क्रिकेट को लेकर चिंतित नहीं हैं। 38 साल के सैमी ने कहा, 'यह सभी लड़के अपने टीम के साथी से प्रदर्शन निकालना जानते हैं। यह कप्‍तान नतीजे लाकर खिताब जीतते हैं। मुझे भारतीय क्रिकेट की चिंता नहीं हैं। यह अच्‍छे हाथों में हैं।'

वेस्‍टइंडीज देगा कड़ी टक्‍कर: सैमी

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच आगामी सीमित ओवर सीरीज के बारे में डैरेन सैमी ने अपनी राय प्रकट की। सैमी ने कहा कि रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम के लिए आगामी सीमित ओवर सीरीज आसान नहीं होगी क्‍योंकि किरोन पोलार्ड की टीम जीतने के लिए जोर लगाएगी।

वेस्‍टइंडीज ने आयरलैंड के हाथों वनडे सीरीज में 1-2 से मिली शिकस्‍त के बाद दमदार वापसी की और इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

सैमी ने कहा, 'मेरा मानना है कि भारत के खिलाफ पोलार्ड सीरीज जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाएंगे। वह भारत में लंबे समय तक खेले हैं तो उन्‍हें यहां की स्थितियों का अच्‍छे से अंदाजा है। मौजूदा इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में कैरेबियाई टीम को कुछ नई प्रतिभाएं मिली हैं। मेरे ख्‍याल से वेस्‍टइंडीज की टीम भारत में अच्‍छा प्रदर्शन करेगी।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications