डेविड वॉर्नर ने हॉलीवुड एक्‍टर के साथ फोटो खिंचाया, फिर पूछा मजेदार सवाल

ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने हॉलीवुड एक्‍टर मार्क वालबर्ग के साथ फोटो शेयर किया
ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने हॉलीवुड एक्‍टर मार्क वालबर्ग के साथ फोटो शेयर किया

ऑस्‍ट्रेलियाई (Australia Cricket team) ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने मशहूर हॉलीवुड एक्‍टर मार्क वालबर्ग (Mark Wahlberg) के साथ कुछ समय बिताया और सुनिश्चित किया कि इंस्‍टाग्राम पर इसका फोटो शेयर करें।

Ad

वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और उन्‍होंने अपने फैंस को एंगेज रखने के लिए एक सवाल भी किया। ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर ने हॉलीवुड एक्‍टर मार्क वालबर्ग के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'आप फिल्‍म में किसका किरदार निभाना चाहेंगे?'

Ad

इस पर वॉर्नर के करीबी दोस्‍त उस्‍मान ख्‍वाजा ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया है। दोनों क्रिकेटर न्‍यू साउथ वेल्‍स के लिए खेलते हुए आए हैं और एक-दूजे के काफी करीब हैं।

डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी पोस्‍ट करते हैं। उनके पोस्‍ट पर काफी कमेंट्स आते हैं। वॉर्नर को अधिकांश अल्‍लू अर्जुन के जैसे डांस करते हुए देखा गया है। उन्‍होंने पुष्‍पा फिल्‍म के कई डांस स्‍टेप के वीडियो पोस्‍ट किए है।

एक वीडियो में डेविड वॉर्नर ने अल्‍लू अर्जुन से चेहरा बदलकर फिल्‍म में कुछ शॉट्स पोस्‍ट किए। वीडियो में यह भी नजर आया कि डेविड ने पुष्‍पा की महिला लीड रश्मिका मंदना के साथ स्‍क्रीन शेयर की। क्लिप में यह भी नजर आया कि ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर ने फिल्‍म में अल्‍लू अर्जुन के सिग्‍नेचर मूव किए।

Ad

वॉर्नर का यह मजेदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। इंस्‍टाग्राम पर इस वीडियो में 30 लाख से ज्‍यादा लाइक्‍स मिल गए हैं। कैप्‍शन पर देखते हुए डेविड वॉर्नर ने तीन हंसने वाले इमोटीकोंस और लिखा, 'पुष्‍पा टू गुड' और साथ में थंब्‍स अप का इमोजी बनाया।

वैसे, यह पहला मौका नहीं है कि जब वॉर्नर ने पुष्‍पा से संबंधित वीडियो बनाया हो। अल्‍लू अर्जुन की फिल्‍म के ज्‍यादतर वीडियो रिक्रिएट करने वाले वॉर्नर ने श्रीवल्‍ली गीत पर भी शानदार प्रस्‍तुति दी थी। इस पर अल्‍लू अर्जुन ने आग और हंसने वाले इमोजी के साथ जवाब दिया।

बाद में क्रिकेटर की तीन बेटियों इवी माए वॉर्नर, इंडी रे वॉर्नर और इस्‍ला रोस वॉर्नर ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्‍होंने सामी सामी गाने पर डांस किया। वॉर्नर ने कैप्‍शन लिखा, 'लड़कियों ने पिता और माता से पहले सामी सामी पर डांस करने की कोशिश की।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications