'मेरे पास अगले 12 महीने हैं', डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट भविष्य पर दी अहम प्रतिक्रिया

Australia v England - Second Test: Day 3
मैं 2024 तक खेलूँगा - डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) कोहनी की चोट के चलते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) से बाहर हो गए है और अब वह अपने देश के सिडनी शहर में पहुँच गए हैं। यहाँ पहुँचते ही डेविड वॉर्नर से उनके टेस्ट फॉर्मेट के भविष्य को लेकर सवाल किये गए, जिसपर उन्होंने कोई दबाव न समझते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पिछले तीन वर्षों के दौरान सिर्फ एक टेस्ट शतक बनाने के बावजूद 36 वर्षीय सलामी बल्लेबाज का मानना है कि वह इस साल होने वाली एशेज सीरीज में बल्लेबाजी करने के लिए सही खिलाड़ी हैं।

Ad

डेविड वॉर्नर ने अपने क्रिकेट के भविष्य को लेकर सिडनी एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से कहा कि, 'मैंने पहले भी कहा है कि मैं 2024 तक खेलूँगा। अगर चयनकर्ताओं को लगता है कि मैं अपने स्थान के योग्य नहीं हूं, तो ऐसा ही हो। जिससे मैं वाइट बॉल फॉर्मेट पर जोर दे सकता हूं। मेरे पास अगले 12 महीने हैं, और इस साल टीम को आगे काफी क्रिकेट खेलना है। अगर मैं रन बनाना जारी रखता हूं और टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता हूं तो मैं जगह बनाने में अपनी मदद कर सकता हूं।'

वॉर्नर ने लगातार हो रही अपनी आलोचना को लेकर आगे कहा कि, 'जब आप 36 या 37 वर्ष के हो जाते हैं तो आलोचकों के लिए आपको चुनना आसान होता है। मैंने इसे पहले भी पूर्व खिलाड़ियों के साथ ऐसा होते हुए देखा है। इसलिए अगर मैं बाकी खिलाड़ियों पर से दबाव हटा रहा हूं, और बाकी टीम के बारे में किसी को चिंता नहीं है, तो मुझे ऐसा करने में खुशी होगी।' आपको बता दें कि दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान डेविड वॉर्नर चोटिल हो गए थे और उन्हें कनक्शन रूल के तहत मैट रेनशॉ से रिप्लेस करना पड़ा था। डेविड वॉर्नर के फ्यूचर को लेकर ऑस्ट्रेलिया के एक चयनकर्ता ने भी संकेत दिया है कि उनका स्थान एशेज के लिए पक्का नहीं है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications