Deodhar Trophy 2023 : नितीश राणा की टीम 60 रनों पर ऑल आउट, रिंकू सिंह की शानदार पारी गई बेकार

Photo Courtesy : BCCI Domestic Twitter
Photo Courtesy : BCCI Domestic Twitter

देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy 2023) का शुभारंभ आज से हुआ। पहले दिन तीन मुकाबलों का आयोजन हुआ, जिसमें ईस्ट जोन, वेस्ट जोन और साउथ जोन ने क्रमशः सेंट्रल, नॉर्थ ईस्ट और नॉर्थ जोन को मात दी है। पहले मुकाबले में साउथ जोन ने नॉर्थ जोन को VJD मेथड से 185 रनों से मात दी, तो वेस्ट जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन को 9 विकेट व ईस्ट जोन ने सेंट्रल जोन को 6 विकेट से हराया।

Ad

साउथ जोन बनाम नॉर्थ जोन

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नॉर्थ ओर साउथ के बीच में था। साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 303 रनों के मजबूत स्कोर खड़ा किया। रोहन कुन्नूमल 70, मयंक अग्रवाल 63 व एन जगदीशन ने 72 रनों का योगदान दिया। 300 से अधिक लक्ष्य के जवाब में नितीश राणा की अगुआई वाली नॉर्थ जोन मात्र 60 रनों पर ढेर हो गई और साउथ जोन ने यह मुकाबला 195 रनों से जीत लिया। विधवत केवरप्पा ने 17 रन देकर 5 विकेट लिए।

ईस्ट जोन बनाम सेंट्रल जोन

दिन के दूसरे मैच में ईस्ट जोन ने सेंट्रल जोन के खिलाफ आसानी के साथ 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल जोन की टीम 207 रनों पर ऑल आउट हो गई। रिंकू सिंह ने 54 रनों की अहम पारी खेली तो ईस्ट जोन के लिए तीन गेंदबाजों ने 3-3 विकेट लिए। ईस्ट जोन ने लक्ष्य को 47वें ओवर में प्राप्त कर लिया। सलामी बल्लेबाज उत्कर्ष सिंह ने 89 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। कर्ण शर्मा ने सेंट्रल जोन के लिये 3 विकेट झटके।

वेस्ट जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन

आज हुए तीसरे मुकाबले में वेस्ट जोन ने एकतरफा नॉर्थ ईस्ट को 9 विकेट से हरा दिया। पहले गेंदबाजी करते हुए वेस्ट ने नॉर्थ ईस्ट को 207 रनों पर ढेर किया। 208 रनों के लक्ष्य को वेस्ट जोन ने 1 विकेट खोकर 25.1 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान प्रियांक पांचाल ने 99 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली जबकि हार्विक देसाई ने 85 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications