इंग्‍लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के कुछ सदस्‍य कोविड-19 पॉजिटिव निकले, लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई इंग्‍लैंड में किसी खिलाड़ी का विकल्‍प नहीं भेजना चाहता है।भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत 8 जुलाई को कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद से लंदन में अपने दोस्‍त के घर में क्‍वारंटीन हैं। इसके बाद खुलासा हुआ कि ट्रेनिंग सहायक दयानंद गरानी भी कोविड-19 पॉजिटिव हैं और उनके संपर्क में आने के कारण ऋद्धिमान साहा, अभिमन्‍यू ईस्‍वरन व गेंदबाजी कोच भरत अरुण को एकांतवास होना पड़ा है।इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई भारतीय टीम से जुड़ने के लिए किसी अतिरिक्‍त खिलाड़ी को इंग्‍लैंड नहीं भेजना चाहता है। रिपोर्ट के मुताबिक पंत में संक्रमण नहीं हैं और वह जल्‍द ही ठीक हो जाएंगे तो ज्‍यादा खिलाड़‍ियों की जरूरत नहीं पड़ेगी। बीसीसीआई अधिकारी ने अखबार को यह पुष्टि की है।कोविड-19 के दृश्‍य को देखते हुए चयनकर्ताओं ने इंग्‍लैंड दौरे के लिए 20 खिलाड़‍ियों और चार स्‍टैंडबाय का चयन किया था। यूके की रेड लिस्‍ट में भारत का नाम दर्ज है, ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी इंग्‍लैंड जाएगा तो उसे सख्‍त क्‍वारंटीन नियमों से गुजरना होगा। इससे पहले यात्रा पाबंदियों का भी पालन करना होगा।The entire Indian contingent including travelling family members and caretakers were administered with the second dose of covid vaccine earlier this month in London. To mitigate any further risks, the Indian contingent is taking the Lateral Flow Test on a daily basis. #ENGvIND— BCCI (@BCCI) July 15, 2021भारतीय टीम से पहले इंग्‍लैंड के सात सदस्‍य कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे, जिसके बाद पूरी टीम को एकांतवास में जाना पड़ा था। ईसीबी ने पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केवल दो दिन पहले नई टीम की घोषणा की थी। श्रीलंका खेमे के कुछ सदस्‍य जैसे बल्‍लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा विश्‍लेषक जीटी निरोशन भी इंग्‍लैंड से लौटने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।ब्रेक में भीड़ वाले इलाकों में दिखे भारतीय क्रिकेटर्सयूके में इस समय डेल्‍टा वैरिएंट फैला हुआ है। भारतीय टीम के सदस्‍यों ने इस बीच ऐसी जगहों की यात्रा की, जहां भीड़ थी। ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह ने यूरो 2020 फुटबॉल मैच का आनंद उठाया तो हेड कोच रवि शास्‍त्री ने विंबलडन मैच देखा।Good experience watching ⚽️. 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 vs 🇩🇪 pic.twitter.com/LvOYex5svE— Rishabh Pant (@RishabhPant17) June 30, 2021पंत के बारे में बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की और कहा, 'पंत जो कि ब्रेक के दौरान टीम होटल में नहीं रूके थे, 8 जुलाई को कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे। उनमें संक्रमण नहीं हैं और वह इस समय वहां सेल्‍फ आइसोलेशन में हैं, जहां पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर ध्‍यान दे रही है और वह ठीक होने की राह पर हैं। दो आरटी-पीसीआर टेस्‍ट निगेटिव आने के बाद वो डरहम में टीम के साथ जुड़ सकते हैं।'Going to be an unreal experience courtside. Let’s play @DjokerNole v @MattBerrettini #Wimbledon pic.twitter.com/QGDbEzYNB1— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) July 11, 2021भारतीय टीम 20 जुलाई को काउंटी XI के खिलाफ डरहम में तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच खेलेगी। इसके बाद इंग्‍लैंड और भारत के बीच 4 अगस्‍त से पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज शुरू होगी।