बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का इंतज़ार हर क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहा है। पहला टेस्ट मैच नागपुर के मैदान पर 9 फरवरी से आयोजित होगा। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की तैयारियों पर प्रकाश डाला है, तो ऑस्ट्रेलिया (Australia) की तरफ से स्टीव स्मिथ ने भारतीय परिस्थितियों को चुनौती माना है। इन सभी से परे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने ट्विटर के माध्यम से आगामी सीरीज में टीम इंडिया के लिए दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सबसे बड़ा खतरा बताया है। दिनेश कार्तिक ने ट्विटर पर #AskDK के जरिये लोगों के सवालों का जवाब दिया, जिसमें एक दर्शक ने उनसे आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ा सवाल किया और पूछा कि, 'आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा कौन होगा?' इस अहम सवाल पर दिनेश कार्तिक ने अपने जवाब में दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों, दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और स्पिन गेंदबाज नाथन लायन का नाम लिया। उनके इस जवाब पर क्रिकेट दर्शकों ने भी अपनी राय रखी और उनके जवाब पर सहमति भी जताई है। DK@DineshKarthikNathan Lyon and Steve Smith #AskDK twitter.com/vroy38/status/…Vishesh Roy@vroy38@DineshKarthik Biggest threat for India in the upcoming Border Gavaskar Trophy #AskDK79817@DineshKarthik Biggest threat for India in the upcoming Border Gavaskar Trophy #AskDKNathan Lyon and Steve Smith #AskDK twitter.com/vroy38/status/…केएल राहुल ने पहले टेस्ट की प्लेइंग XI पर तोड़ी चुप्पीनागपुर टेस्ट मैच से दो दिन पहले टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल मीडिया से रूबरू हुए, जहाँ उन्होंने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए चल रही तैयारियों को लेकर कई अहम प्रतिक्रियाएं दी हैं। इस दौरान केएल राहुल से पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग XI को लेकर सवाल किया, जिसपर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है। केएल राहुल ने कहा कि अभी तक टीम ने अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों का चयन नहीं किया है। क्योंकि कई स्थान ऐसे हैं जिनपर सोच-विचार बाकी है। साथ ही तीन स्पिनर्स के साथ टीम इंडिया मैदान पर उतर सकती है।