भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबले का आज आखिरी दिन है। हालांकि आईसीसी ने रिज़र्व डे के तौर पर एक अतिरिक्त दिन रखा हुआ है लेकिन इस टेस्ट मैच का पहला और चौथा दिन पूरी तरफ बारिश की भेंट चढ़ गया था। मैच के दूसरे दिन तक़रीबन 65 व तीसरे दिन ही ज्यादातर खेल हो पाया। आईसीसी की तरफ से कमेंट्री पैनल में मौजूद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एक बार फिर ट्विटर के जरिये साउथैम्प्टन के मौसम का हाल क्रिकेट फैन्स के साथ साझा किया है। इस मैच के पहले दिन से ही वो मौसम की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।यह भी पढ़ें - WTC फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन आई अच्छी खबर, जानिये पूरे दिन के मौसम का हालदिनेश कार्तिक ने इन्स्टाग्राम पर स्टोरी और ट्विटर पर पोस्ट करते हुए एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि पूर्ण रूप से इंग्लैंड का मौसम आज नजर आ रहा है। घने और काले बादल छाये हुयें लेकिन पूरे दिन बरसात नहीं है। कार्तिक ने ट्विटर पर कैप्शन में लिखा कि गुड मॉर्निंग, साउथैम्प्टन से सीधा रिपोर्ट कर रहा हूँ। आपका प्रिये और मौसम का जानकार वेदरमैन दिनेश कार्तिक। इस खबर से क्रिकेट फैन्स में ख़ुशी की लहर देखने को मिली है और आज मैच के पांचवें दिन मैदान पर खेल देखा जा सकता है। Good morning Reporting live from SouthamptonYours sincerely, Weatherman DK pic.twitter.com/q14tdmcXV4— DK (@DineshKarthik) June 22, 2021यह भी पढ़ें - ''रविचंद्रन अश्विन का समय आ गया है भारत को मैच जितवाने का'' पूर्व भारतीय की बड़ी प्रतिक्रिया जानिए पांचवें दिन के मौसम का पूरा हालसाउथैम्प्टन में आज भी ओवरकास्ट कंडीशन है लेकिन पूरे दिन बारिश देखने को नहीं मिलेगी। क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि काले बादलों के नीचे आज मैच खेला जा सकता है। 22 जून का तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच में रहेगा। बारिश और ख़राब रोशनी की वजह से यह मुकाबला ड्रॉ की तरफ अपने कदम बढ़ा रहा है। लेकिन पांचवें व रिज़र्व डे पर अगर पूरा मुकाबला खेला जाता है, तो इस ऐतिहासिक मैच का नतीजा निकल सकता है।