अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में DJ ब्रावो और किरोन पोलार्ड ने बॉलीवुड स्टार्स के साथ की मुलाकात, साथ में मिलकर पोज देते आये नजर 

Picture Courtesy: Dwayne Bravo And Kieron Pollard Instagram
Picture Courtesy: Dwayne Bravo And Kieron Pollard Instagram

मौजूदा समय में गुजरात के जामनगर में भारत के बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग का सेलिब्रेशन मनाया जा रहा है, जो तीन दिनों तक चलने वाला है। इस आयोजन में बॉलीवुड स्टार्स, क्रिकेटर्स, उद्योगपति और कई जानी-मानी हस्तियां पहुंची हैं। इस दौरान वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और रणवीर सिंह के साथ मुलाकात की।

Ad

1 मार्च को इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में मेहमानों के लिए स्पेशल कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया था। इसी दौरान पार्टी में ब्रावो को शाहरुख खान और रणवीर के साथ पोज देते हुए देखा गया। वहीं, उनके पूर्व साथी खिलाड़ी पोलार्ड भी पार्टी को एन्जॉय करते हुए दोनों बॉलीवुड स्टार्स के साथ फोटो खिंचवाते नजर आये। दोनों खिलाड़ियों ने इस मुलाकात की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

आप भी देखें ये तस्वीरें:

Ad
Ad

गौरतलब है कि पोलार्ड इस प्री-वेडिंग का हिस्सा बनने के लिए पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में ही छोड़कर भारत पहुंचे हैं। पीएसएल में वह कराची किंग्स की टीम की ओर से खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में अब तक उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। अब तक खेले पांच मैचों में उन्होंने 98 की औसत से 196 रन बनाये हैं और अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

कराची किंग्स को अपना अगला मैच 3 मार्च को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ खेलना है, जिसमें पोलार्ड का खेल पाना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि उसी तारीख को इस प्री-वेडिंग का एक पारम्परिक 'हस्ताक्षर' सेरेमनी से का समापन होगा। आईपीएल के अलावा भी पोलार्ड मुंबई की कई फ्रेंचाइजियों का हिस्सा हैं। मुंबई इंडियंस की टीम में वर्तमान समय में वह बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाते हैं।

दूसरी ओर ब्रावो की बात करें, तो वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहे हैं। दोनों दिग्गज जल्द ही आईपीएल 2024 की तैयारी के लिए अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के कैंप को ज्वाइन करेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications