"भारत की सबसे खतरनाक महिला बल्‍लेबाज हैं स्‍मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर", दिग्‍गज ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर का बयान

एलिसा पेरी ने स्‍मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को भारत का सबसे खतरनाक महिला बल्‍लेबाज करार दिया
एलिसा पेरी ने स्‍मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को भारत का सबसे खतरनाक महिला बल्‍लेबाज करार दिया

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Women Cricket team) की स्‍टार ऑलराउंडर एलिसा पेरी (Ellyse Perry) ने भारतीय (India Wome Cricket team) ओपनर स्‍मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को भारत की सबसे खतरनाक महिला बल्‍लेबाज करार दिया है।

Ad

पेरी का मानना है कि भारत का बल्‍लेबाजी क्रम मौजूदा वनडे वर्ल्‍ड कप में ऑस्‍ट्रेलिया के लिए चुनौती पेश कर सकता है क्‍योंकि वो स्‍मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की बल्‍लेबाजी महिला बिग बैश लीग में देख चुकी हैं।

रिकॉर्ड सातवें खिताब की तलाश में जुटी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने मौजूदा वर्ल्‍ड कप में अब तक धाकड़ प्रदर्शन किया और अपने चारों मुकाबले जीते हैं। मेग लैनिंग के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई महिला टीम का शनिवार को भारत से मुकाबला खेलेगी।

एलिसा पेरी ने कहा, 'हम भारतीय टीम की ताकत के बारे में जानते हैं। स्‍मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर दो सबसे खतरनाक बल्‍लेबाजों में से एक हैं। दोनों ने ऑस्‍ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेला है और वहां अच्‍छा प्रदर्शन किया।'

पेरी ने आगे कहा, 'मेरे ख्‍याल से दोनों ने टूर्नामेंट में शतक जमाया था, अगर नहीं तो करीब पहुंची थीं। मुझे स्‍मृति का याद है, लेकिन हरमन का याद नहीं। मगर हां, हमने एक-दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है।'

हरमनप्रीत कौर और स्‍मृति मंधाना ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ शतक जमाकर भारत को 155 रन की विशाल जीत दिलाई थी। पेरी ने कहा, 'हमारे पास भारत के खिलाफ मुकाबले की तैयारी करने का शानदार मौका है। मगर हां भारत की बल्‍लेबाजी काफी मजबूत है। यहां तो मैंने दो ही नामों का जिक्र किया है। यह हमारे लिए शानदार चुनौती होगी।'

झूलन गोस्‍वामी की काफी इज्‍जत करते हैं: पेरी

ऐलिसा पेरी ने बताया कि ऑस्‍ट्रेलिया की पूरी टीम भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्‍वामी की काफी इज्‍जत करती है। उन्‍होंने कहा, 'मेरे ख्‍याल से सिर्फ मैं ही नहीं, लेकिन हमारी पूरी टीम झूलन गोस्‍वामी की काफी इज्‍जत करती है। आप जानते हैं कि उन्‍होंने खेल के लिए क्‍या किया है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications