इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के घर एक बड़ी खुशखबरी आई है। भारत (India Cricket Team) के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज (ENG vs IND) के बीच में वह घर चले गए, जहाँ उनकी पत्नी को बच्चा होने वाला था। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने जोस बटलर के पिता बनने की बड़ी खबर सोशल मीडिया के जरिये जारी की है। जोस बटलर और उनकी पत्नी लुईस वेबर को बेटी हुई है, जिसका नाम उन्होंने मैगी रखा है। जोस बटलर को यह दूसरा बच्चा हुआ है। 🗓️ 5th Sept: Jos Baby is here! 👶Welcome to the #RoyalsFamily, Maggie. 💗 pic.twitter.com/s3EHHVFfH4— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 5, 2021राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर जोस बटलर और उनके परिवार की दो फोटो पोस्ट की, जिसमें उनके दोनों बच्चे और पत्नी मौजूद हैं। रॉयल्स ने फोटो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि 5 सितंबर : जोस बेबी आ गए हैं। रॉयल परिवार में आपका स्वागत है मैगी। राजस्थान रॉयल्स के अलावा इंग्लैंड टीम के फैन ग्रुप बार्मी आर्मी ने भी ट्विटर पर पोस्ट करके इस खबर की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि एक अच्छी खबर आप सभी के लिए। जोस बटलर को उनके दूसरे बच्चे मार्गट के लिए बहुत-बहुत बधाईयाँ और अब यह नन्हीं बच्ची सुरक्षित हाथों में है। Some lovely news for you…Congratulations to @josbuttler on the birth of his 2nd child Margot 🥰She’s in a safe pair of hands 🤲🏻 pic.twitter.com/NIA6yLiJRc— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) September 5, 2021आईपीएल (IPL 2021) से बाहर हुए जोस बटलरराजस्थान रॉयल्स को आईपीएल (IPL) से पहले बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपने दूसरे बच्चे का जन्म के समय पत्नी के साथ रहने का निर्णय लिया है और वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं। इस सम्बन्ध में राजस्थान रॉयल्स ने एक ट्वीट करते हुए जानकारी प्रदान की। जोस बटलर टीम के अहम सदस्य हैं।इंग्लैंड vs भारत टेस्ट सीरीज से भी नाम लिया वापसभारत के खिलाफ घरेलू मैदानों पर चल रही टेस्ट सीरीज के बीच में जोस बटलर ने अपना नाम वापस ले लिया था। सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बाद वह घर लौट गए और अपने परिवार के साथ इस बड़ी खुशखबरी में शामिल रहे। जोस बटलर के स्थान पर सैम बिलिंग्स को टीम में शामिल किया गया और चौथे टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रहें हैं।