बेन स्टोक्स ने लम्बे अरसे बाद किया बल्लेबाजी अभ्यास, इन्स्टाग्राम पर कई वीडियो पोस्ट किये

Photo Courtesy : Ben Stokes Instagram
Photo Courtesy : Ben Stokes Instagram

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) जल्द ही मैदान पर वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वह अपनी उंगली की चोट से धीरे-धीरे उबर रहें हैं। डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में उन्होंने अपनी उंगली की सर्जरी करवाई और अब वह रेहाब की प्रक्रिया से गुजर रहें हैं। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर तीन वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह लम्बे अरसे बाद बल्ला पकड़ते हुए नजर आये। उन्होंने इन तीनों वीडियो के शॉट्स को लेकर कैप्शन में भी लिखा।

Ad

बेन स्टोक्स ने यह सभी वीडियो डालते हुए लिखा कि, 'गुरूवार को कैजुअल कपड़ों में ट्रेनिंग की है। आम तौर पर मैंने पहली गेंद खेली और मेरे साथ ये हुआ जो आप वीडियो में देख सकते हैं। उसके बाद दूसरी यॉर्कर गेंद पर मैंने यह सुनुश्चित किया कि मेरे पैर की उंगली न टूट जाए। अंतिम और तीसरी गेंद पर मैंने एक अच्छा शॉट मारा। वापस आकर गेंद को बल्ले से मारकर अच्छा लग रहा है।

आपको बता दें कि चोट के साथ-साथ बेन स्टोक्स ने मानसिक स्थिति के कारण प्रोफेशनल क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला लिया था। इसलिए उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए इंग्लैंड टीम में भी नहीं किया गया। अब दूसरी सर्जरी के बाद भी उनका चयन होना मुश्किल नजर आ रहा है।

Ad

ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज में बेन स्टोक्स के चयन पर संदेह

इस साल के अंत में 8 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। एशेज सीरीज शुरू होने में अभी 2 महीने का समय बाकी है, लेकिन बेन स्टोक्स की सर्जरी के बाद उन्हें एक महीने का रेहाब करने की सलाह दी गई। साथ ही उनके उपचार में कई सारी थेरेपी होंगी, जिसके चलते उनका इस सीरीज में चयन होना मुश्किल नजर आ रहा है। बेन स्टोक्स फ़िलहाल अपने परिवार संग घर पर मौजूद हैं। मेंटल हेल्थ को लेकर भी उन्होंने आराम करने का फैसला लिया था। बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हैं और आगामी बड़े टूर्नामेंट में टीम को उनकी कमी खल सकती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications