जोस बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी को किया स्लेज, IPL ऑक्शन को लेकर कही बड़ी बात

आईपीएल का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्ची में होगा।
आईपीएल का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्ची में होगा।

टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) का ख़िताब अपने नाम करने के बाद इंग्लैंड (England) की टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में भाग ले रही है। एडिलेड के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच के दौरान इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) विकेटकीपिंग करते समय ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को स्लेज करते हुए दिखाई दिए। जोस बटलर विकेटकीपिंग करते समय उन्हें बार-बार आगामी आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) की याद दिला रहे थे और उन्हें उकसाने की कोशिश कर रहे थे।

Ad

दरअसल, इंग्लैंड के द्वारा दिए गए 288 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत हुई लेकिन पारी के 41वें ओवर में जब ग्रीन बल्लेबाजी कर रहे थे तो वह लियम डॉसन के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने का लगातार प्रयास कर रहे थे। इस ओवर में जोस बटलर विकेट के पीछे से बार-बार स्लेज करते हुए कह रहे थे कि, 'अच्छा लग रहा है कि कोई बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहा है। बड़ा ऑक्शन आने वाला है।' उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दर्शकों ने जोस बटलर से आपत्ति भी जताई है कि वह खेल भावना के खिलाफ जाकर एक बल्लेबाज को उकसा रहे हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्ची में होगा। सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन व रिलीज़ किये गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में नए खिलाड़ियों के रूप में कैमरन ग्रीन भी अपना आवेदन करेंगे। इसलिए जोस बटलर ने आईपीएल ऑक्शन को लेकर उन्हें उकसा रहे थे। आपको बता दें कि जोस बटलर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं। साथ ही ग्रीन के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वह इस बार सबसे महंगे खिलाड़ी भी साबित हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications