टेस्‍ट कोच के लिए महान ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पर निशाना साधेगा इंग्‍लैंड

रिकी पोंटिंग को इंग्‍लैंड टीम का टेस्‍ट कोच बनाने के लिए संपर्क किया जाएगा
रिकी पोंटिंग को इंग्‍लैंड टीम का टेस्‍ट कोच बनाने के लिए संपर्क किया जाएगा

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को इंग्‍लैंड (England Cricket team) का टेस्‍ट टीम कोच बनाने के लिए कथित तौर पर निशाना बनाया जा रहा है। इंग्‍लैंड के पुरुष क्रिकेट के नए प्रबंध निदेशक रॉब की (Rob Key) से उम्‍मीद की जा रही है कि वो लाल और सफेद गेंद क्रिकेट में जिम्‍मेदारी का बंटवारा करेंगे।

Ad

रॉब की को हाल ही में एश्‍ले जाइल्‍स की जगह पद की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। वो पहले कह चुके हैं कि इंग्‍लैंड को दो अलग-अलग कोच की जरूरत है। फरवरी में स्‍काई स्‍पोर्ट्स से बातचीत में रॉब की ने कहा था, 'मैं कोचिंग में बंटवारा करूंगा।'

की ने कहा, 'ऐसा इसलिए नहीं कि काम का बोझ ज्‍यादा होगा, लेकिन यह दो बिलकुल विभिन्‍न टीमें दो बार रहेंगी। सफेद गेंद टीम सुविधा वाले कोच के साथ काम कर सकती है जो केवल नतीजे दे, जो कर रहे हैं, लेकिन उन्‍हें चुनौती भी मिले।'

की ने आगे कहा, 'टेस्‍ट टीम को बिलकुल अलग स्‍टाइल के कोच की जरूरत है। जो परंपरा और माहौल दोनों को लेकर चले। सबसे बड़ी बात मानसिकता है, जो मेरा मानना है कि काफी खराब है।'

द टाइम्‍स की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिकी पोंटिंग और भारत व श्रीलंका के पूर्व कोच गैरी कर्स्‍टन इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कोच की लिस्‍ट में सबसे आगे हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि श्रीलंका के पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर महेला जयवर्धने से सफेद गेंद कोचिंग के लिए संपर्क किया जा सकता है।

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन ने पोंटिंग को जिम्‍मेदारी संभालने के लिए कहा था। हुसैन ने डेली मेल में लिखा, 'मेरी नजर में इस समय रिकी पोंटिंग से बेहतर दिमाग वाला कोई नहीं, जो गेम को बहुत अच्‍छे से पढ़ता हो।'

हुसैन ने आगे लिखा, 'नया कोच ऐसा हो, जिसकी खिलाड़ी इज्‍जत करें। ड्रेसिंग रूम पिछले कुछ सालों में अच्‍छा रहा है। और अगर इंग्‍लैंड टीम के बल्‍लेबाज पोंटिंग द्वारा तकनीक के बारे में बताई गई चीज को नहीं सुन रहे तो फिर उनके खेलने का क्‍या ही फायदा? खेल के सभी महान खिलाड़ी अच्‍छे कोच नहीं बन पाते हैं क्‍योंकि उन्‍हें नहीं पता होता कि कैसे अपना संदेश देना है। पोंटिंग के इसकी जरा भी दिक्‍कत नहीं है।'

हुसैन ने आगे लिखा, 'मगर क्‍योंकि मैं उन्‍हें पूरे साल के लिए समर्पित होते हुए नहीं देख रहा हूं तो अगर वो समर्पित होने को तैयार है, तो हम भूमिका में बंटवारा कर सकते हैं। इसमें कोई कारण नजर नहीं आता कि पॉल कॉलिंगवुड क्‍यों सफेद गेंद टीम के कोच नहीं हो सकते।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications