महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर एक्शन में अब आईपीएल में ही नजर आते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करते सिर्फ आईपीएल में ही दिखते हैं। हालांकि मैदान पर इतने कम नजर आने के बाद भी धोनी की दिवानगी मैदान पर वैसे ही हैं जैसे पहले थी। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें माही का एक फैन उनकी तस्वीर सनलाइट में मैगनिफाइंग ग्लास से बनाते हुए नजर आता है।धोनी की दिवानगी में फैन ने सनलाइट से बनाई माही की तस्वीरमहेंद्र सिंह धोनी की दिवानगी पूरे भारत में सिर चढ़कर बोलती है। हाल ही में विगनेश सनलाइट आर्टिस्ट नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फैन की ऐसी दिवानगी दिखी है जिसने सबको चौंका कर रख दिया है। इस अकाउंट से वायरल हो रहे वीडियो में फैन सनलाइट से फैंस चहेते महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर बनाता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो में वह माही की तस्वीर बनाने के लिए मैग्नफाइंग ग्लास का सहारा लेते हुए नजर आता हैं। वीडियो के शुरुआत में देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि वह माही की इतनी बेहतरीन तस्वीर बना लेगा। पर थोड़ी ही देर में वह कमाल करता हुआ नजर आता है और धोनी की शानदार तस्वीर सनलाइट और मैग्नीफाइंग ग्लास से उकेर देता है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की दिवानगी पूरे भारत में सिर चढ़कर देखी गई थी। आईपीएल के दौरान धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला जहां भी हुआ वहां फैंस भारी संख्या में पहुंचे हुए नजर आएं। माही ने भी अपने फैंस को इस बार निराश नहीं किया और शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 का चैंपियन बना दिया। इस बार हुए फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को मात दी थी।