ऋषभ पंत विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के आखिरी दिन खराब शॉट खेलकर आउट हुए और इसी के साथ उन्‍होंने आलोचनाओं को बुलावा दे दिया। ट्रेंट बोल्‍ट की गेंद पर पंत ने आक्रामक शॉट खेलने का प्रयास किया। उनके बल्‍ले का गेंद से सही संपर्क नहीं हुआ और हेनरी निकोल्‍स ने बहुत अच्‍छा कैच लपका। ट्विटर यूजर्स पंत की लापरवाही से काफी नाराज हुए।याद दिला दें कि विकेटकीपर बल्‍लेबाज पारी के 70वें ओवर में आउट हुए। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज 41 रन बनाकर खेल रहे थे जब बोल्‍ट की गेंद पर बड़ा शॉट जमाने की फिराक में उनके बल्‍ले का ऊपरी किनारा लगा। निकोल्‍स के दर्शनीय कैच लपकते ही पंत की 88 गेंदों में 41 रन की पारी का अंत हुआ।ऋषभ पंत जब क्रीज पर आए तब भारतीय टीम का स्‍कोर 72/4 था। युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज से आक्रामक पारी की उम्‍मीद थी। हालांकि, पंत गाबा वाली पारी को दोहरा नहीं सके और भारतीय टीम कुछ ओवर बाद 170 रन पर ऑलआउट हो गई।भारतीय टीम पर हार का संकट मंडरा रहा है और ट्विटर यूजर्स इसके लिए ऋषभ पंत के प्रदर्शन से खुश नहीं है।पंत पर जमकर निकाला गुस्‍सा23 साल के बल्‍लेबाज के आउट होने से कई ट्विटर यूजर्स खुश नहीं हैं। कई लोगों का मानना है कि ऋषभ पंत को ऐसे में जोखिम नहीं उठाना चाहिए था जब मैच फंसी हुई स्थिति में था। कुछ लोगों का मानना है कि जब ज्‍यादा बल्‍लेबाज नहीं बचे थे तब पंत को जिम्‍मेदारी उठाना चाहिए थी।Totally irresponsible and stupid slog by #RishabhPant. The man refuses to grow up. #WTC2021Final #WTC21 https://t.co/OF7fj7nnSD— Common Man (@CommonSense___) June 23, 2021(ऋषभ पंत ने बिलकुल गैरजिम्‍मेदाराना और मूर्खतापूर्ण स्‍लॉग खेला। यह आदमी बड़ा होना ही नहीं चाहता है।)There was literally no need of that shot by Rishabh Pant. Everything was going well- time was ticking, runs were being scored decently, important was just to be there. Now it's very difficult to win the match from here.— Aniruddha Inamdar (@Ani_Bhartiya) June 23, 2021(ऋषभ पंत को इस तरह का शॉट खेलने की कोई जरूरत ही नहीं थी। हर चीज सही जा रही थी। समय गुजर रहा था। रन बन रहे थे। महत्‍वपूर्ण था क्रीज पर रहना। अब यहां से मैच जीतना बहुत मुश्किल हो गया है।)Rishabh Pant gone.....Is the match also over? 😢There was no need of that shot😭😭— Tanay (ICT Fan🇮🇳🇮🇳) (@TanayICTfan) June 23, 2021(ऋषभ पंत आउट हुए। क्‍या मैच भी खत्‍म? वहां इस शॉट की कोई जरूरत ही नहीं थी।)Sorry.. But if you call this shot off Pant as the way he plays.. I'm seriously very disappointed with this take.. This wicket is not as threatening that you cannot buy time there.. Rishabh Pant only had to buy the time till Ash was there.. 💔#INDvNZ #WTCFinal— Aviral Rai (@cric_fan23) June 23, 2021(माफ करना। मगर आप अगर कहे कि पंत के खेलने का यही अंदाज है तो मैं इस कदम से काफी निराश हूं। यह विकेट उतना खतरनाक नहीं कि आप समय नहीं बिता सके। पंत को सिर्फ समय गुजारने की जरूरत है, क्‍योंकि एश वहीं हैं।)When Pant play shots like this, I still miss MSD #RishabhPant #WTCFinal21— Sandeep Ghanekar (@sandeepghanekar) June 23, 2021(जब पंत इस तरह के शॉट खेलते हैं तो मुझे आज भी एमएसडी की कमी खलती है।)#WTC2021 Rishabh pant after spending 15 minutes on ground pic.twitter.com/rOc7rWrwfG— Super Saiyan (@iam_kakarot69) June 20, 2021Dinesh Karthik in commentary box after Rishabh Pant's wicket : pic.twitter.com/OiTgV9mCMD— 🍿 (@itsgautamm) June 20, 2021