पाकिस्‍तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्‍दुल रज्‍जाक ने हाल ही में अपने देश की महिला ऑलराउंडर निदा डार पर सेक्सिस्‍ट कमेंट किया था, जिसके बाद वह आलोचनाओं से घिर गए हैं। रज्‍जाक पहले भी कई बार आलोचनात्‍मक बयान दे चुके हैं, लेकिन इस बार वह कुछ ज्‍यादा ही आगे बढ़ गए।पाकिस्‍तान में नियो न्‍यूज के एक शो में रज्‍जाक और डार दोनों को मेहमान बनाकर बुलाया गया था। शो के एक सेगमेंट में खेल में महिलाओं के विषय पर बातचीत होने लगी।जहां निदा डार ने समझाया कि वह खेल को लेकर कितनी जुनूनी हैं, वहीं रज्‍जाक ने अपने अंदाज में बेतुके बयान दिए थे। सबसे पहले रज्‍जाक ने कहा कि महिला क्रिकेटर्स वैसे सफल होने की कोशिश करती हैं, जैसे पुरुष क्रिकेटर्स हैं।इसके बाद उन्‍होंने निदा डार के पहनावे पर तंज कसा व उनकी शादी को लेकर बयान भी दिया। रज्‍जाक ने कहा कि महिला क्रिकेटर्स का खेल में आने के बाद शादी से मन हट जाता है।उन्‍होंने कहा, 'यह क्षेत्र ही ऐसा है। जब वो क्रिकेटर्स बन जाते हैं तो पुरुषों से अगर बेहतर नहीं तो उनकी बराबरी करने की कोशिश करती हैं। वो साबित करना चाहती हैं कि पुरुष ही नहीं बल्कि वो भी शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं। जब सफल क्रिकेटर बनती हैं तो शादी करने की भावना खत्‍म हो जाती हैं। अगर आप उनसे हाथ मिलाओगे तो आपको महसूस भी नहीं होगा कि ये लड़की है।'देखें इसका वीडियोShameful ridicule of a young cricket player by Abdul Razzaq. When you have played for the national team & have some level of respect, you should use that to encourage young cricketers, especially women, instead of shaming them based on gender stereotypes.pic.twitter.com/CtemldIcNb— Usama Khilji (@UsamaKhilji) July 14, 2021ट्विटर पर अब्‍दुल रज्‍जाक को लगी झाड़अब्‍दुल रज्‍जाक ने महिलाओं के क्रिकेट पर जो कहा उसे सुनकर फैंस हैरान थे। उन्‍हें निदा डार के लिए महसूस हुआ कि वह सर्वश्रेष्‍ठ स्‍तर पर पाकिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व कर रही हैं और इतना कुछ उन्‍हें झेलना पड़ता है। अब्‍दुल रज्‍जाक को इसके बाद ट्विटर पर जमकर झाड़ लगी।Abdul Razzaq telling Nida Dar she looks manly is exactly the reason why I have grown up with body image issues. I have severe trauma from body shaming and these cheap people are the reason why we are still in that frame of mind and get conscious. Atleast I do. He should apologis— Sehr Rushmeen (@rushmeentweets) July 14, 2021(अब्‍दुल रज्‍जाक ने निदा डार से कहा कि वह मर्दाना लगती हैं, यही कारण है कि मैं शरीर की छवि से परेशान होते हुए बड़ी हुई। मुझे बॉडी शेमिंग को लेकर गंभीर आघात है और ये तुच्‍छ लोग कारण हैं कि हम इस तरह अब भी क्‍यों सोचते हैं और परेशान होते हैं। कम से कम मैं तो करती हूं। उन्‍हें माफी मांगना चाहिए।)Abdul Razzaq, Noman Ijaz and everyone else sitting on that show should be ashamed of themselves. Nida held her own despite having to sit through that condescending conversation. All power to her. https://t.co/BDolvi1tZV— Zainub Razvi (@zainubrazvi) July 15, 2021(अब्‍दुल रज्‍जाक, नोमान एजाज और उस शो में बैठे सभी लोगों को अपने आप पर शर्म आनी चाहिए। निदा ने इतनी अजीब बातचीत के बावजूद खुद को रोका और बैठी रहीं। उन्‍हें पूरी शक्ति।)Nida Dar is one of Pakistan's finest cricketers. Abdul Razzaq and these others gang up to try to reduce her to marriage, hairstyles and femininity. Shows that women can be national heroes but will still be measured up against traditional societal expectations and gender roles. https://t.co/iX9eKiNQdI— Shiza Malik (@Shiza__Malik) July 15, 2021(निदा डार पाकिस्‍तान की शानदार क्रिकेटरों में से एक हैं। अब्‍दुल रज्‍जाक और ये अन्‍य गैंग उन्‍हें शादी, हेयरस्‍टाइल और नारीत्‍व पर खींच कर लाना चाह रहे हैं। उन्‍होंने दिखाया कि महिलाएं भी राष्‍ट्रीय हीरो हो सकती हैं, लेकिन उनका माप पारंपरिक सामाजिक उम्‍मीदों और लिंग भूमिकाओं पर अब भी आधारित है।)A very poor show by Abdul Razzaq in a TV program in which he said something unworthy of his status about cricketer Nida Dar. Kudos to the lady for not responding & just ignoring his comments. It’s sad Razzaq’s exposure to international cricket has not made him learn etiquettes.— Abdul Majeed Khan Marwat (@koolkopper) July 15, 2021(अब्‍दुल रज्‍जाक द्वारा टीवी प्रोग्राम में बहुत खराब शो, जिसमें उन्‍होंने अपने क्रिकेटर निदा डार के बारे में गैरमूल्‍यवान बात कही। महिला को सम्‍मान, जिसने जवाब नहीं दिया और उनके कमेंट्स को नजरअंदाज किया। यह दुख की बात है कि अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट का एक्‍सपोजर मिलने के बाद रज्‍जाक ने शिष्‍टाचार नहीं सीखा।)Abdul Razzaq was a failed cricketer and he wants to trash women cricketers. What a joke! https://t.co/A5inaKkq2e— Pannivaal Thiagu (@Mylaporean1) July 15, 2021(अब्‍दुल रज्‍जाक फेल क्रिकेटर थे और वह महिला क्रिकेटरों को बर्बाद करना चाहते हैं। क्‍या मजाक है!)अब यह देखना होगा कि अब्‍दुल रज्‍जाक अपने बयान के लिए माफी मांगते हैं या नहीं।