पाकिस्तान टीम के लिए बड़ी खबर, तीसरे T20I के लिए फिट हुआ दिग्गज तेज गेंदबाज

England v Pakistan
England v Pakistan

इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के तीसरे मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) आज का मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मेडिकल पैनल ने हसन अली को फिट घोषित कर दिया है। और वह आज होने वाले मैच में चयन के लिए उपलब्ध हैं। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। टी20 सीरीज के इस डिसाइडर मैच में पाकिस्तान का बेहतरीन गेंदबाज वापसी कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार हसन अली को तेज गेंदबाज हारिस रौफ (Haris Rauf) के स्थान पर टीम में शामिल किया जा सकता है।

Ad

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एकदिवसीय सीरीज 3-0 से गँवा दी थी। टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड को 31 रनों से पटखनी दी थी। इसके बाद दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए पाकिस्तान के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे पाने में बाबर आजम (Babar Azam) की टीम नाकाम रही। दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के स्पिनर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की और पाकिस्तान की टीम को 155 रनों पर रोक मुकाबला 45 रनों से जीत लिया। मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड में होने वाले इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम में कई और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

शरजील खान को आजम खान के स्थान पर मिल सकता है मौका

पाकिस्तान टीम के लिए सीरीज के पहले टी20 मैच में अपना डेब्यू करने वाले मोईन खान (Moin Khan) के बेटे आजम खान (Azam Khan) को तीसरे मुकाबले में ड्रॉप किया जा सकता है। आजम खान को दोनों मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था लेकिन वह अपनी काबिलियत के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसलिए बाबर आजम और टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि उनके स्थान पर अनुभवी बल्लेबाज शरजील खान को मौका दिया जाए। इस बदलाव के अलावा लेग स्पिनर उस्मान कादिर को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। उनको मौका पाकिस्तान के किस मौजूदा स्पिनर के स्थान पर दिया जायेगा यह देखना भी दिलचस्प रहेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications