आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship) में अब बस तीन दिन का समय बाकी रह गया है। ऐसे में सभी खिलाड़ियों ने इस बड़े मुकाबले के लिए कमर कस ली है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सभी खिलाड़ियों ने इंट्रास्क्वाड मैच खेला, तो न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) टीम अभी-अभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर साउथैम्प्टन पहुंची है। भारतीय खिलाड़ियों ने भी अभ्यास सत्र के बाद सोशल मीडिया पर फोटोज अपलोड किये हैं। टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने भी इन्स्टाग्राम पर पोस्ट डाला और अपने अनोखे अभ्यास की खबर दी।यह भी पढ़ें - सचिन तेंदुलकर ने चेतेश्वर पुजारा के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही बड़ी बातमोहम्मद शमी ने इन्स्टाग्राम पर फोटो अपलोड करते हुए पोस्ट किया और लिखा कि, 'ओपन नेट प्रैक्टिस' यानी वह खुले मैदान पर नेट अभ्यास कर रहे हैं। शमी के इस पोस्ट पर उनके फैन्स ने उन्हें आगामी बड़े मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे 18 जून से फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया में मोहम्मद शमी का स्थान लगभग पक्का है। भारतीय टीम 3 या 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है, जिसमें मोहम्मद शमी का नाम जसप्रीत बुमराह के साथ सबसे ऊपर लिया जा रहा है। मैच के दिन बस कप्तान कोहली और टीम मैनेजमेंट को मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा में से किसी एक को चुनना होगा या फिर परिस्थितियों के अनुसार दोनों का ही चयन हो सकता है। View this post on Instagram A post shared by Mohammad Shami , محمد الشامي (@mdshami.11)बीसीसीआई ने मंगलवार को एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें मोहम्‍मद शमी ने बाकी खिलाड़ियों के साथ रैपिड फायर राउंड में हिस्‍सा लिया। इन खिलाड़ियों में अजिंक्‍य रहाणे, ईशांत शर्मा, चेतेश्‍वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन शामिल रहे। इन खिलाड़‍ियों से उनके पसंदीदा ब्रेकफास्‍ट, तीन बॉलीवुड फिल्‍में (जिनकी शूटिंग इंग्‍लैंड में हुई हो) और इंग्‍लैंड में तीन चीजें क्‍या करना पसंद है, ऐसे सवाल किए गए। मोहम्मद शमी ने भी इन सवालों के मजेदार जवाब दिए। उन्होंने इंग्लैंड में फिल्माई गई भारतीय फिल्मों का सिर्फ एक ही नाम (नमस्ते लन्दन) बताया, बाकी वो भूल गए और याद करने की कोशिश करते रहे।यह भी पढ़ें - मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान