'यह खिलाड़ी फिर कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सकेगा', ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने जताई चिंता

Australia v South Africa - Third Test: Day 1
लेफ्ट ऑर्म स्पिनर एश्टन एगर को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए भारत का दौरा (IND vs AUS) किसी बुरे सपने जैसा गुजर रहा है। मेहमान टीम को पहले दो टेस्ट मैच में हार मिली है, तो कई खिलाड़ी चोट की वजह से अपने देश लौट गए हैं। इसके साथ ही कप्तान पैट कमिंस भी परिवार में आई मुश्किलों के चलते ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए थे और आज लेफ्ट ऑर्म स्पिनर एश्टन एगर (Ashton Agar) को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है। अब एश्टन एगर भारत टूर से वापस लौटकर ऑस्ट्रेलिया में जाकर डोमेस्टिक क्रिकेट खेलेंगे। टीम में अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है।

Ad

एश्टन एगर को पहले दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। उनकी बजाय टीम ने टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमान और नाथन लायन पर भरोसा जताया था। एगर के अपने देश लौटने को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मार्क टेलर ने चिंता जताई है। उनका मानना है कि अब शायद ही एश्टन अगर ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आये।

एश्टन अगर के टेस्ट फॉर्मेट के भविष्य को लेकर मार्क टेलर ने वाइड वर्ल्ड ऑफ़ स्पोर्ट्स से कहा कि, 'मुझे नहीं पता कि एक टेस्ट खिलाड़ी के तौर पर उनका भविष्य क्या है। उन्होंने एगर को सिडनी टेस्ट के लिए चुना, जो मुझे लगा कि एक अच्छा चयन था, क्योंकि वे भारत में श्रृंखला के बारे में सोच रहे थे। लेकिन तब उन्होंने उन्हें भारत में नहीं चुना तो इसलिए मुझे लगता है कि उन्होंने एगर के टेस्ट भविष्य के बारे में क्या सोचा है। यदि वे उन्हें भारत में नहीं खिला रहे हैं, तो मुझे नहीं मालूम है कि वे आगे एगर को फिर से कैसे चुन सकते हैं।'

एश्टन एगर से आगे ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर दो युवा खिलाड़ियों का डेब्यू करवाया, जिसमें टॉड मर्फी और कुनेहमान ने अच्छा प्रदर्शन करके भी दिखाया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications