'सचिन तेंदुलकर जैसा बड़ा बल्लेबाज नहीं देखा', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की बड़ी प्रतिक्रिया

सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 11 शतक लगाएं हैं
सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 11 शतक लगाएं हैं

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में जीतने रिकॉर्ड बनाएं है उस लिहाज से तो उनकी महानता को प्रमाण देने के लिए किसी और साक्ष्य की जरूरत नहीं। मगर आज भी पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट विशेषज्ञ सचिन की महानता का गुणगान करते रहते है। हाल ही में सचिन के 50वें जन्मदिन के अवसर से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने तेंदुलकर की तकनीक को लेकर बड़ी बात कही है।

Ad

पोंटिंग ने सचिन की तकनीक को लेकर कहा है कि उन्होंने अनुसरण किया है कि सचिन तकनीक के मामले में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है जिनके साथ और जिनके विरुद्ध उन्होंने खेला है।

मैंने तकनीकी तौर पर सचिन से बड़ा बल्लेबाज नहीं देखा – रिकी पोंटिंग

आईसीसी रिव्यू के ताजा एपिसोड में बात करते हुए इस विश्व विजेता कप्तान ने कहा कि सचिन ने किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजों के खिलाफ खेलने का तरीका खोज रखा था। पोंटिंग ने कहा,

मैंने हमेशा कहा है कि सचिन तकनीकी रूप से सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जिनके साथ या खिलाफ मैंने खेला है। हम बाॅलिंग ग्रुप के रूप में जो भी योजना बनाते थे, उन्होंने उसका मुकाबला करने का एक तरीका ढूंढ लिया था, चाहे वह भारत में हो या ऑस्ट्रेलिया में। खिलाड़ियों को रैंकिंग पर जज करना मुश्किल होता है क्योंकि हर कोई अलग होता है और हर कोई खेल को अलग तरीके से खेलता है। लेकिन जिस दौर में मैंने खेला है, उसमें सचिन तकनीकी रूप से सबसे बेहतरीन खिलाड़ी थे जिन्हें मैंने देखा था।

बता दें कि सचिन 24 अप्रैल को अपना 50वां जन्मदिन मनाएंगे। अगर हम सचिन के अंतराष्ट्रीय करियर पर नजर डाले तो मास्टर-बलास्टर ने कुल 664 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34,357 रन बनाएं है। सचिन के नाम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक दर्ज है। सचिन ने अपना आखिरी मैच साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। इस मैच में सचिन ने 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। फिलहाल सचिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ सपोर्टिंग स्टाफ के तौर पर जुड़े हुए है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications