भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के हेड वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) आज 48 वर्ष के हो गए हैं। सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत से कई खिलाड़ियों ने उन्हें इस ख़ास मौके पर शुभकामनाएं दी हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंस्टाग्राम पर वीवीएस लक्ष्मण के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की 'वेरी वेरी स्पेशल' बधाई दी है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 के प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने वीवीएस लक्ष्मण के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा कि, 'मैदान और मैदान के बाहर एक बेहतरीन दिग्गज खिलाड़ी रहे लक्ष्मण को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपका यह दिन शुभ हो और भगवान आपका भला करे।' View this post on Instagram Instagram Postयुवराज सिंह द्वारा दिए गए इस ख़ास बर्थडे विश को उनके और लक्ष्मण के फैन्स ने काफी पसंद किया है। आपको बता दें कि नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण ने हाल ही में राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के कोच की भूमिका निभाई है।टीम इंडिया के लिए वीवीएस लक्ष्मण के बेहतरीन रिकॉर्ड पर एक नजर वीवीएस लक्ष्मण का पूरा नाम वेंगीपुरप्पू वेंकटा साईं लक्ष्मण है। उन्होंने भारत के लिए साल 1996 में टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया था। उसके बाद एकदिवसीय में उन्होंने पहला मुकाबला जिम्बाब्वे के विरुद्ध साल 1998 में खेला था। वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया के लिए 134 टेस्ट मैच और 86 वनडे मैचों में शिरकत की है। इस दौरान उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 8781 रन बनाए है, तो वनडे मैचों में कुल 2338 रनों का योगदान दिया है। साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनके द्वारा 281 रनों की यादगार पारी उन्हें एक स्पेशल बल्लेबाज बना गई। कोलकाता में खेली गई इस पारी के दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ असंभव मैच अपने नाम किया था।