दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का एलएलसी मास्टर्स का आयोजन किया जा रहा है। एशिया लायंस (Asia Lions) के कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) के ख़िलाफ 16 मार्च को खेले गए मैच से पहले बातचीत में पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गम्भीर के साथ हुई मैदान पर आपसी तनातनी और रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। टूर्नामेंट में एशिया लायंस और इंडिया महाराजा के बीच एक मैच के दौरान अब्दुल रज्जाक की गेंद गम्भीर के हेलमेट पर लगी थी , जिसपर अफरीदी तुरन्त गम्भीर के पास जाकर उनका हाल पूछते है।इस सन्दर्भ में अफ़रीदी ने कहा कि:“ हम दोनो अपने देश के लिए खेलते थे और अगर आप बीते हुए कल की बात करेंगे तो आप अपने वर्तमान को नही जी सकते है और फ़िलहाल हम दोनो वर्तमान का आनंद उठा रहे है।शाहिद अफरीदी ने इस टूर्नामेंट में गम्भीर के शानदार फ़ॉर्म की भी तारीफ की:“ गौतम अभी अपनी टीम ,इंडिया महाराजा की कमान सम्भाल रहे हैं और बल्लेबाजी में बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे है । उनको बल्लेबाज़ी करते हुए देखना एक सुखद अनुभव है , मैंने उनके साथ दो-तीन दिन बिताए हैं जो काफी खूबसूरत रहे।” View this post on Instagram Instagram Postगम्भीर फिलहाल लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में तीन मैच में कुल 183 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले पायदान पर है, जिसमें तीन लगातार अर्धशतकीय पारियाँ शामिल है।शाहिद अफरीदी ने टूर्नामेंट के आगे आने वाले संस्करण के लिए सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, वसीम अकरम और वकार यूनिस के शामिल होने की भी इक्षा जताई। दोहा में चल रहे टूर्नामेंट के इस संस्करण में में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शामिल हुए है लेकिन अभी भी कुछ बड़े खिलाड़ियों ने खुद को दूर रखा हुआ है।Mufaddal Vohra@mufaddal_vohraGautam Gambhir Vs Shahid Afridi team in the Legends League Cricket.14834423Gautam Gambhir Vs Shahid Afridi team in the Legends League Cricket. https://t.co/6RRqVlcoBWशाहिद अफरीदी की टीम एशिया लायंस और इंडिया महाराजा के बीच टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुक़ाबला शनिवार। इस मुक़ाबले की विजेता टीम का सामना एरोन फ़िंच के कप्तानी वाली वर्ल्ड जायंट्स टीम के साथ होगा, जिसने पहले ही फाइनल में जगह बना ली है।