पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उठाये शिखर धवन की कप्तानी पर सवाल

भारत ने एकदिवसीय सीरीज, तो श्रीलंका ने टी20 सीरीज पर किया कब्ज़ा
भारत ने एकदिवसीय सीरीज, तो श्रीलंका ने टी20 सीरीज पर किया कब्ज़ा

भारत (Indian Cricket Team) और श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के बीच हुई टी20 सीरीज के तीसरे मैच में मेजबान टीम ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 8 विकेट पर 81 रन बनायें, जिसको श्रीलंकाई टीम ने 15वें ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया।

Ad

टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के कोरोना संक्रमित होने पर उन्हे और 8 खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया। जिसके कारण 9 खिलाड़ी टी20 सीरीज के दो मुकाबले नहीं खेल पायें। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन की आलोचना करते हुए उनके नेतृत्व पर सवाल उठायें हैं।

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया रखी, जहाँ उन्होंने शिखर धवन की कप्तानी को घेरे में लिया और कहा कि जब आपके पास नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए भुवनेश्वर कुमार हैं, तो आपने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला क्यों नहीं लिया? कोलोंबो के प्रेमदासा मैदान पर स्पिन गेंदबाजी को मदद मिलती है, तो आपको गेंदबाजी कर श्रीलंका को 100 रनों के अन्दर रोकना चाहिए था। जब आपके पास गेंदबाजी के ज्यादा विकल्प होने तो आपको पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना चाहिए और विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोकना चाहिए। शिखर धवन की बहुत ख़राब कप्तानी रही।

दानिश कनेरिया ने वनिंदु हसरंगा के सामने भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर भी सवाल उठाये और कहा कि हसरंगा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और भारत के बल्लेबाजों ने अजीबोगरीब शॉट्स खेलें। हसरंगा ने यह साबित किया कि वह टी20 रैंकिंग में क्यों नंबर दो पर हैं। क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया की बल्लेबाजी को तहसनहस कर दिया। लेकिन मुझे लगता है भारतीय बल्लेबाजों ने उन्हें तोहफे में अपने विकेट दिए। यदि सभी बल्लेबाज हसरंगा के सामने टिक कर खेलते, तो टीम का स्कोर 130-140 के बीच में होता और भारतीय गेंदबाज इस लक्ष्य को बचा पाते। वनिंदु हसरंगा ने अपने जन्मदिन के मौके पर 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट हासिल किये।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications