17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) से पहले पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने अपनी टीम में तीन बड़े बदलाव किये। फखर जमान, हैदर अली और सरफराज अहमद की टीम में वापसी हुई है। फखर जमान इससे पहले रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा थे। खुशदिल शाह के साथ उनका फेरबदल हुआ है। जबकि हैदर अली और सरफराज अहमद को आजम खान (Azam Khan) और मोहम्मद हसनैन के स्थान पर टीम में शामिल किया है। आजम खान के चयन पर क्रिकेट जगत में काफी सवाल उठे थे लेकिन उनके मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। आजम खान को लेकर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बड़ा बयान दिया है।शाहिद अफरीदी ने आजम खान की फॉर्म और फिटनेस को लेकर कहा कि, 'आजम खान फ़िलहाल पाकिस्तान टीम का हिस्सा होने ही नहीं चाहिए। उनके पास मौजूदा फॉर्म और अच्छी फिटनेस नहीं, जो टीम को इस समय चाहिए। उन्हें इन दोनों पर कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। खासतौर पर फिटनेस को लेकर उन्हें ज्यादा मेहनत करनी होगी।'Saj Sadiq@SajSadiqCricketShahid Afridi "Azam Khan should not be part of the Pakistan side right now. He doesn’t have the required form or fitness. He needs to work really hard on them and especially his fitness" #Cricket11:00 AM · Oct 9, 2021105653Shahid Afridi "Azam Khan should not be part of the Pakistan side right now. He doesn’t have the required form or fitness. He needs to work really hard on them and especially his fitness" #Cricketआजम खान की फिटनेस को लेकर लगातार सवाल खड़े होते रहें हैं लेकिन अपने ताबड़तोड़ अंदाज़ के लिए पहचाने जाने वाले आजम खान का फॉर्म भी ख़राब चल रहा है। इसलिए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम से भी बाहर कर दिया गया है। आजम खान ने नेशनल टी20 कप के 9 मुकाबलों में केवल 125 रन बनायें हैं और इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर केवल 45 रनों का ही रहा।शाहिद अफरीदी के अनुसार टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए इन दो बल्लेबाज करनी चाहिए ओपनिंगशाहिद अफरीदी ने टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की सलामी जोड़ी को लेकर पक्ष रखा है। उनका कहना है कि, 'सभी के अपने अलग-अलग पक्ष होंगे लेकिन मेरा विश्वास है कि फखर जमान और शरजील खान को टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी करनी चाहिए। इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज होना चाहिए। यदि इन दोनों में से कोई एक भी बल्लेबाज चलता है, तो टी20 में पाकिस्तान 6 ओवर के अन्दर मैच जीत सकती है।'