दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) इस समय भारत में मौजूद हैं। हाल ही में उन्होंने बैंगलोर से अपनी भारत की यात्रा शुरू की थी, जहाँ उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम को कई सालों बाद देखा और बताया कि आगामी आईपीएल के लिए वह आरसीबी के खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए आये हैं। इसके बाद वह मुंबई पहुंचे जहाँ उन्होंने भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ वक्त बिताया और फिर मुंबई की सड़कों और गलियों में निकल गए। एबी डीविलियर्स ने अपने इन्स्टाग्राम पेज पर मुंबई की सड़कों और गलियों का लुत्फ़ उठाने के फोटो शेयर किये हैं, जिसमें एक फोटो में वह एक लोकल चाय वाले की दुकान के बाहर बैठे हुए नजर आये। इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनका एक फोटो वायरल हुआ, जिसमें वह इस दुकान पर बनी चाय की चुस्की लेते हुए नजर आये। साथ ही मुंबई की सड़कों और गलियों में उन्होंने कई फोटोज क्लिक करवाए, जिसमें वह कैमरे के सामने खड़े नजर आ रहें हैं। View this post on Instagram Instagram PostCricket Master 🏏@Master__CricketAB De Villiers enjoying tea at a local shop in Maharashtra.#INDvsENG #INDvENG#SemiFinals #Semifinal1346AB De Villiers enjoying tea at a local shop in Maharashtra.#INDvsENG #INDvENG#SemiFinals #Semifinal https://t.co/82bzQUK0oSएबी डीविलियर्स ने मुंबई की गलियों में खेला क्रिकेट, सचिन तेंदुलकर से हुई ख़ास मुलाकात मुंबई शहर में एबी डीविलियर्स ने अपने फैन्स के साथ गली में क्रिकेट खेला। गली क्रिकेट खेलते हुए का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स ने पिछले आईपीएल के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और आगामी आईपीएल 2023 में वह टीम का हिस्सा एक खिलाड़ी के रूप में नहीं होंगे।मुंबई पहुँचने पर उन्होंने सबसे पहले सचिन तेंदुलकर के साथ मुलाक़ात की जिसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। डीविलियर्स ने बताया कि, 'तो आज मैंने सचिन तेंदुलकर के साथ कुछ घंटे बिताये। सोचा था कि मैं उनका इंटरव्यू करने जा रहा हूँ, लेकिन उन्हें बस सुनने और उनसे सीखने के साथ ही सब कुछ खत्म हो गया। सचिन के साथ क्या अनुभव रहा है। आपके समय के लिए धन्यवाद "मास्टर ब्लास्टर"।