टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) एक बार फिर मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। हाल ही में बीसीसीआई क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके सुरेश रैना रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलते हुए नजर आये थे। लेकिन अब वह अबू धाबी टी10 (T10 League 2022) लीग में हिस्सा लेने जा रहें हैं, जिसके लिए उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है। सुरेश रैना ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया और जानकारी देते हुए कहा है कि आगामी टूर्नामेंट के लिए वह तैयारियों में जुट गए हैं। अबू धाबी में होने वाली टी10 लीग में सुरेश रैना डेक्कन ग्लैडिएटर्स (Deccan Gladiators) के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे। उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि, 'आगामी टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार करने के लिए एक और दिन अभ्यास किया।' View this post on Instagram Instagram Postहाल ही में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें सुरेश रैना ने अपनी उपस्थिति और टी10 टूर्नामेंट को लेकर बात रखी थी। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा था कि, 'सभी को मेरा हेलो, मैं बेहद ही उत्साहित हूँ कि मैं आगामी टी10 लीग में गतविजेता डेक्कन ग्लैडिएटर्स का हिस्सा बनने जा रहा हूँ। इस टीम में जेसन रॉय, आंद्रे रसेल और निकोलस पूरन जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं।' View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि पिछले हफ्ते डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने सुरेश रैना को अपनी टीम में शामिल किया था, जिसके लिए वह अब कड़ा अभ्यास करते हुए नजर आ रहें हैं। हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने में अभी कुछ दिनों का समय बाकी है लेकिन सुरेश रैना पूरी तैयारी के साथ भाग लेना चाहते हैं। टी10 लीग 2022 की शुरुआत 23 नवम्बर से अबू धाबी के मैदान से होगी। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आईपीएल की तर्ज पर इस टूर्नामेंट में भी प्लेऑफ मुकाबले खेले जायेंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 4 दिसंबर को अबू धाबी के मैदान पर आयोजित होगा।