DJ Bravo Plays a big part in Afghanistan Success in T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान टीम ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड और अब सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर यह ऐलान कर दिया है कि उनकी टीम अब उलटफेर नहीं करती बल्कि कड़ी टक्कर देकर मात देती है। इसलिए अब बाकी टीमों को भी उनसे संभलकर रहने की जरूरत है। अफगानिस्तान टीम की सफलता का राज उनकी गेंदबाजी रही है और उनकी गेंदबाजी में सबसे ज्यादा योगदान टी20 वर्ल्ड कप के लिए सलाहकार बने ड्वेन ब्रावो का रहा है। टूर्नामेंट से पहले ब्रावो को अफगान टीम का गेंदबाजी सलाहकार चुना गया था और उनके नेतृत्व में सभी गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया है। ड्वेन ब्रावो को इन सभी जीत का श्रेय उतना ही जाता है जितना बाकी टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को मिल रहा है।टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान टीम का गेंदबाजी प्रदर्शनग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान टीम ने 4 मुकाबले खेले जिसमें 3 में उन्हें जीत मिली थी। इन तीन मुकाबलों में अफगानिस्तान ने युगांडा, पापुआ न्यू गिनी और न्यूजीलैंड को मात दी थी और तीनो ही टीम को 100 रन के अन्दर ऑल आउट किया था। जबकि अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में वेस्टइंडीज से टीम को हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने अफगानी गेंदबाजों के आगे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 200 से अधिक का स्कोर बनाया। सुपर 8 में भारत के खिलाफ भी अफगानी गेंदबाजों का जादू नहीं चला। टीम इंडिया के खिलाफ गेंदबाजों ने 20 ओवर में 181 रन लुटाये और टीम को 47 रन से हार का सामना करना पड़ा। View this post on Instagram Instagram Postऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और कंगारू टीम को 127 रन पर समेट दिया और मुकाबले को 21 रन से जीत लिया। अफगानिस्तान के लिए अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट फजलहक फारूकी के नाम है, जिन्होंने 15 विकेट प्राप्त किये है। इसके अलावा राशिद खान ने 10 विकेट और नवीन-उल-हक ने 9 विकेट टूर्नामेंट में चटका दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुलबदीन नायब ने जबरदस्त गेंदबाजी की उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 20 रन दिए और 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।