IPL 2024 के लिए गुजरात टाइटंस ने अपनी जर्सी का किया अनावरण, तस्वीर आई सामने 

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 में पहला मैच मुंबई इंडियंस के विरुद्ध खेलेगी (PC: Twitter)
गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 में पहला मैच मुंबई इंडियंस के विरुद्ध खेलेगी (PC: Twitter)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरू होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) आमने-सामने होंगी। कई टीमों ने आगामी सीजन के लिए अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है। इसमें गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का नाम भी शामिल हो गया है।

Ad

आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को 17वें सीजन के लिए अपनी जर्सी का अनावरण किया। इस बार फ्रेंचाइजी ने ड्रीम 11 को अपना आधिकारिक स्पोंसर बनाया है, जिसका लोगो जर्सी के बीच में नजर आया। वहीं, टीम का लोगो सीने के दाईं तरफ छापा हुआ है। वहीं, नीले गहरे रंग की जर्सी में पीले रंग की पट्टी वाला डिज़ाइन भी बना हुआ है। नई जर्सी में शुभमन गिल, विजय शंकर और राहुल तेवतिया पोज़ देते नजर आये।

आप भी देखें यह तस्वीर:

Ad

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल टीम की अगुवाई करते दिखेंगे। पिछले दो सीजन में टीम की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या को पिछले साल हुए मिनी ऑक्शन के बाद मुंबई इंडियंस ने नगद ट्रेड करके अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया था, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने गिल को कप्तान घोषित किया।

यह पहला मौका होगा जब गिल इस टूर्नामेंट में कप्तानी करते नजर आएंगे। पिछले दो सीजन में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। अपने डेब्यू सीजन में फ्रेंचाइजी चैंपियन बनी थी। वहीं, 16वें सीजन में गुजरात ने फाइनल तक का सफर तय किया था। अब देखने वाली बात होगी कि गिल के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।

17वें सीजन के पहले फेज में गुजरात की टीम कुल पांच मैच खेलेगी। अपने पहले मैच में जीटी मुंबई इंडियंस को चुनौती देगी, जो 24 मार्च को खेला जाना है। इसके बाद टीम अपने अगले चार मैच क्रमश: चेन्नई सुपर किंग्स (26 मार्च), सनराइजर्स हैदराबाद (31 मार्च), पंजाब किंग्स (4 अप्रैल) और लखनऊ सुपर जायंट्स (7 अप्रैल) के खिलाफ खेलेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications