टीम इंडिया के पूर्व बल्‍लेबाज गुंडप्‍पा विश्‍वनाथ का मानना है कि तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज न्‍यूजीलैंड के खिलाफ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम का एक्‍स फैक्‍टर होंगे। विश्‍वनाथ का मानना है कि भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण किसी भी परिस्थिति में शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम है।विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल साउथैम्‍प्‍टन में 18 जून से शुरू होगा और यहां की परिस्थितियां तेज गेंदबाज के अनुकूल रहने की उम्‍मीद है। मोहम्‍मद सिराज ने 2020-21 बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 विकेट लिए थे। वह भारत की तरफ से सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। अनुभवी ईशांत शर्मा, मोहम्‍मद शमी और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज ने गजब की परिपक्‍वता दिखाई थी।Mohammed Siraj (in Sports Tak) said, “ If I get a chance to play in WTC Final, I’ll try to bowl as many dot balls as possible, to Kane Williamson. It will force him to play a rash shot, and it will create high chances of getting him out. “— Neelabh (@CricNeelabh) June 2, 2021गुंडप्‍पा विश्‍वनाथ ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिए एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में कहा कि न्‍यूजीलैंड के खिलाफ डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में भारत के तेज गेंदबाज की त्रिमूर्ति और मोहम्‍मद सिराज अहम भूमिका निभाएंगे।विश्‍वनाथ ने कहा, 'डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल मुकाबला भारतीय गेंदबाजों और न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाजो के बीच होगा। भारत की गेंदबाजी इस समय बहुत मजबूत है। देखिए, शमी, बुमराह, सिराज और ईशांत को, सभी अच्‍छी लय में हैं। सिराज ने ऑस्‍ट्रेलिया में शानदार काम किया। मुझे विश्‍वास है कि डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में वो विराट कोहली के लिए एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन करेंगे।'भारत न्‍यूजीलैंड को हल्‍के में नहीं ले सकता: गुंडप्‍पा विश्‍वनाथटीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को उसके घर में मात दी और इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर टेस्‍ट सीरीज जीती। इस प्रदर्शन को ध्‍यान में रखते हुए निश्चित ही भारतीय टीम डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में विश्‍वास के साथ उतरेगी।हालांकि, गुंडप्‍पा विश्‍वनाथ चाहते हैं कि भारतीय टीम कीवी को खतरा मानकर चले। भले ही भारतीय टीम नंबर-1 टेस्‍ट टीम है, लेकिन विश्‍वनाथ को लगता है कि फाइनल मुकाबला दोनों टीमों के बीच काफी करीबी होगा। विश्‍वनाथ ने कहा, 'दोनों टीमें तटस्‍थ स्‍थान पर खेलेंगी। यह शानदार मुकाबला होगा। न्‍यूजीलैंड अच्‍छी टीम है। भारतीय टीम उसे हल्‍के में नहीं ले सकती है। माहौल अलग होगा।'9️⃣ Days to go... Who’s excited? 🤩🇮🇳🇳🇿#WTCFinal #INDvNZ pic.twitter.com/qC3Y115eVW— Sportskeeda India (@Sportskeeda) June 9, 2021विश्‍वनाथ ने डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के लिए भारत को पसंदीदा टीम करार दिया क्‍योंकि उसने घर और बाहर दोनों जगह जीत दर्ज की। इस बारे में बात करते हुए विश्‍वनाथ ने कहा, 'भारत का न्‍यूजीलैंड पर पलड़ा भारी रहेगा। यह रोमांचक मुकाबला होगा। ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज जीत से भारत का आत्‍मविश्‍वास बढ़ा होगा और वह डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में दमदार प्रदर्शन करेगी।'