आग की घटना के बावजूद वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर्स की मेजबानी के लिए हरारे स्‍पोर्ट्स क्‍लब को मिली हरी झंडी

जिम्‍बाब्‍वे में हरारे स्‍पोर्ट्स क्‍लब में आग लगी, लेकिन स्थिति नियंत्रित कर ली गई है
जिम्‍बाब्‍वे में हरारे स्‍पोर्ट्स क्‍लब में आग लगी, लेकिन स्थिति नियंत्रित कर ली गई है

जिम्‍बाब्‍वे (Zimbabwe) में इस समय वनडे वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर्स (ICC World Cup Qualifiers 2023) मैच खेले जा रहे हैं। हरारे स्‍पोर्ट्स क्‍लब में मंगलवार की रात आग लग गई थी, जिस पर कुछ समय के बाद नियंत्रण पाया गया। माना जा रहा था कि हरारे स्‍पोर्ट्स क्‍लब से वर्ल्‍ड कप मैचों की मेजबानी छीन ली जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर्स में हरारे स्‍पोर्ट्स क्‍लब में गुरुवार से सोमवार तक तीन ग्रुप मैच, चार सुपर सिक्‍स मैच और 9 जुलाई को होने वाला फाइनल मुकाबला खेला जाना है।

Ad

सोशल मीडिया पर फैले मैदान के फोटो और वीडियो में दिख रहा है कि दक्षिणी भाग से स्‍टैंड्स की तरफ से आग की लपटें बढ़ी और पूरा स्‍टैंड उसमें जल गया। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक एक छत को फ्लोर पर ठीक करने के लिए रखा गया था, जिसमें से आग लगी। हालांकि, आग कैसे लगी, इसका कारण अब तक पता नहीं चला है।

बताया जा रहा है कि मैदान में कोई नुकसान नहीं हुआ है। आईसीसी की सुरक्षा टीम ने बुधवार को परीक्षण किया और स्थिति ठीक पाई, जिसके चलते शेष मैचों की मेजबानी के लिए हरारे स्‍पोर्ट्स क्‍लब को हरी झंडी मिल गई है। जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट ने अपने बयान में कहा कि मैदान में कोई नुकसान नहीं हुआ है और गुरुवार को नेपाल व वेस्‍टइंडीज के बीच मैच का आयोजन होगा।

बता दें कि जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड मैच में जिम्बाब्वे को 6 विकेट से जीत मिली थी। इस मैच के लगभग छह घंटे बाद मैदान के दक्षिणी छोर पर आग की लपटें देखी गई। हालांकि, आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस हादसे के दौरान जिम्बाब्वे हाउस नाम के एक आधिकारिक सरकारी भवन के सामने रहने वाले अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने स्टैंड को नुकसान पहुंचने से पहले ही आग बुझा दी।

ध्‍यान दिला दें कि जिम्बाब्वे ने नीदरलैंड को 6 विकेट से मात दी। सिकंदर रजा ने एकतरफा मैच में शानदार शतक जड़ते हुए नाबाद 102 रन की पारी खेली। वह जिम्‍बाब्‍वे के लिए सबसे तेज वनडे शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बने। रजा ने 54 गेंदों पर शतक ठोककर एक और खास उपलब्धि अपने नाम की। सिकंदर रजा लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे क्रिकेट में जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी (5 बार) जड़ने वाले बल्लेबाज बने।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications