हरभजन सिंह विदेश में परिवार संग ट्रैन का सफर एन्जॉय करते नजर आये, पत्नी गीता बसरा ने साझा किया वीडियो 

Snapshots: Geeta Basra Instagram
Snapshots: Geeta Basra Instagram

इन दिनों भारत (Indian Cricket Team) के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप जारी है, ऐसे में ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी विदेश की सैर करने निकले हुए हैं। इसमें पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम भी शामिल है जो मौजूदा समय में अपने परिवार संग स्विट्जरलैंड घूमने निकले हुए है। इस दौरान भज्जी परिवार संग खूब एन्जॉय कर रहे हैं जिसका एक वीडियो उनकी पत्नी गीता बसरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Ad

दरअसल, सोमवार 26 जून को गीता बसरा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें हरभजन सिंह अपनी बेटी-बेटे और कुछ अन्य लोगों के साथ ट्रैन का सफर कर रहे हैं। इस दौरान सभी लोग मिलकर पंजाबी गाने पर मस्ती के मूड में एन्जॉय करते नजर आये। भज्जी का यह कूल अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

गौरतलब है कि 42 वर्षीय हरभजन सिंह आखिरी बार लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आये थे। टूर्नामेंट में उन्होंने नागपुर निन्जास की कमान संभाली थी। आईपीएल 2023 के दौरान भज्जी हिंदी कमेंट्री टीम का हिस्सा रहे थे और कमेंट्री के जरिये फैंस को एंटरटेन किया था।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए हार्दिक पांड्या को वनडे टीम का कप्तान चुनना चाहिए था- हरभजन सिंह

वेस्टइंडीज की टीम अगले महीने दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम की मेजबानी करेगी। हाल ही में बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीमों का ऐलान किया जिसमें हार्दिक पांड्या को वनडे टीम का उपकप्तान घोषित किया गया है। हालाँकि, भज्जी टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से खुश नहीं दिखाई दिए थे। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि वनडे दौरे के लिए बीसीसीआई को नए खिलाड़ियों वाली टीम चुननी चाहिए थे जिसकी कमान हार्दिक पांड्या को मिलनी चाहिए थी। यह युवा खिलाड़ियों को तैयार करने का अच्छा अवसर था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications