भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब एक्टिव रहते हैं। फैंस को भी इन चहेते सितारों की आए दिन के पोस्ट खूब पसंत आते हैं। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक क्रिप्टिक वीडियो शेयर किया है। हरभजन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हरभजन अपने इस वीडियो में क्या कहना चाह रहे हैं अभीतक यह साफ नहीं हुआ है।हरभजन ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्टभारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हरभजन सिंह एक शायरी बोल रहा है। हरभजन ने अपने इस वीडियो में कहा कि ‘कदर करो हमारी खामोशी की हम तुम्हारी औकात छुपाए बैठे हैं’। हरभजन सिंह ने अपने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि कुछ सीधी बाते जो बहुत लोगो पर लागू होती है। समय आने पर सब बताया जाएगा। हरभजन इस वीडियो में क्या कहना चाह रहे हैं अभी यह साफ नहीं है। हालांकि उन्होंने कैप्शन में कहा है कि समय आने पर सब बताया जाएगा।Harbhajan Turbanator@harbhajan_singhकुछ सीधी बाते जो बहुत लोगो पर लागू होती है । समय आने पर सब बताया जाएगा 1823188कुछ सीधी बाते जो बहुत लोगो पर लागू होती है । समय आने पर सब बताया जाएगा ✌️ https://t.co/R4pCItU68vहरभजन ने इस वीडियो के अलावा भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में मिली जीत के ट्विटर पोस्ट को भी रिट्वीट किया है। उस ट्वीट में भारत के उन क्रिकेटर्स के प्रदर्शन की चर्चा की गई थी जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था।Harbhajan Turbanator@harbhajan_singhIndia won the twitter.com/criccrazyjohns…Johns.@CricCrazyJohns363 runs by Dhawan177 runs by Rohit176 runs by Kohli with 43 in final12 wickets by Jadeja with 33 runs in final10 wickets by Ishant8 wickets by Ashwin6 wickets by Bhuvi4 wickets by Umesh Complete team effort led by MS Dhoni guided India to win the Champions Trophy "On… twitter.com/i/web/status/1…240861592363 runs by Dhawan177 runs by Rohit176 runs by Kohli with 43 in final12 wickets by Jadeja with 33 runs in final10 wickets by Ishant8 wickets by Ashwin6 wickets by Bhuvi4 wickets by Umesh Complete team effort led by MS Dhoni guided India to win the Champions Trophy "On… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/YNMjB2VyJrIndia won the 🏆🇮🇳 twitter.com/criccrazyjohns…आपको बता दें कि हरभजन सिंह भारत के दिग्गज स्पिनर रह चुके हैं। हालांकि संन्यास के बाद से हरभजन सिंह अभी कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। हरभजन सिंह के कमेंट्री भी लोगों को खुब पसंद आती है। फैंस हरभजन को सुनना काफी पसंद करते हैं। कमेंट्री के अलावा हरभजन बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट भी काम करते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ न कुछ नया पोस्ट करते रहते हैं।