'पूरी तरह फिट होने पर सबसे खतरनाक फिनिशर बन सकते हैं हार्दिक पांड्या'

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्‍मण शिवरामकृष्‍णन ने सफेद गेंद क्रिकेट में एमएस धोनी के बाद भारतीय टीम का एक्‍स फैक्‍टर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बताया है।

Ad

पांड्या ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में आने के बाद उतार-चढ़ाव देखे हैं। शिवरामकृष्‍णन का मानना है कि पूरी तरह फिट हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए मूल्‍यवान खिलाड़ी हो सकते हैं।

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से बातचीत में लक्ष्‍मण ने कहा, 'पूरी फिटनेस हासिल करने के बाद जिस पल वह गेंदबाजी करेगा, मेरे ख्‍याल से हार्दिक पांड्या भारत के लिए महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी होगा। लंबे समय बाद हमें तेज गेंदबाज ऑलराउंडर मिला है, जो टीम में संतुलन बना सकता है। हमारे पास ऐसे तेज गेंदबाज नहीं, जो अच्‍छी बल्‍लेबाजी कर सकते हो।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'टेस्‍ट स्‍तर पर भी हमारे तेज गेंदबाज बल्‍ले से उपयोगी योगदान नहीं दे पाते, लेकिन हार्दिक पांड्या वो कर सकता है। वह बहुत तेजी से रन बना सकता है। वह विरोधी टीम की धज्जियां उड़ा सकता है। अगर हार्दिक पूरी तरह फिट हुए तो वह टीम के शानदार‍ खिलाड़ी होंगे।'

जब से हार्दिक पांड्या ने पीठ की सर्जरी कराई है, तब से वह निरंतर रूप से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। बड़ौदा के ऑलराउंडर इस बात पर कायम है कि बड़े टूर्नामेंट्स लगातार आने वाले हैं, तो वो तभी गेंदबाजी करेंगे जब पूरी तरह फिटनेस हासिल कर लेंगे।

भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्‍व कप से पहले अपनी आखिरी सीमित ओवर सीरीज खेलेगी। लक्ष्‍मण का मानना है कि हार्दिक पांड्या ज्‍यादा गेंदबाजी करेंगे जो भारतीय टीम के लिए महत्‍वपूर्ण साबित हो सकती है।

खतरनाक फिनिशर बन सकते हैं हार्दिक पांड्या

एमएस धोनी ने पिछले साल अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया और तब से भारतीय टीम को एक मैच फिनिशर की तलाश है। लक्ष्‍मण शिवरामकृष्‍णन का मानना है कि हार्दिक पांड्या में क्षमता है कि वह मैच फिनिशर बने और सफेद गेंद क्रिकेट में उनकी फिटनेस भारत के लिए महत्‍वपूर्ण रहेगी।

उन्‍होंने कहा, 'यह भारत की समस्‍या रही है। एमएस धोनी और युवराज सिंह के बाद फिनिशर्स नहीं मिले। हम धोनी के बाद अभी भी फिनिशर की तलाश में हैं। हार्दिक पांड्या खतरनाक फिनिशर साबित हो सकते हैं। उनके लिए जरूरी है कि अपनी पूरी फिटनेस हासिल करें और जब वो गेंदबाजी शुरू करेंगे तो विश्‍वास बढ़ेगा।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हार्दिक पांड्या खेल के तीनों प्रारूपों में योगदान दे सकते हैं। हर बार वह योगदान देंगे तो तकनीकी और मानसिक रूप से बेहतर क्रिकेटर बनेंगे। सफेद गेंद क्रिकेट में भारत की सफलता हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर निर्भर करेगी और वह अपनी क्षमता के मुताबिक खेल सके तो शानदार होगा।'

हार्दिक पांड्या अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में क्रिकेट एक्‍शन में नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications