टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फिर से एक्शन में दिखने के लिए अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें कि वो वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। इंजरी के चलते पांड्या चार मैच खेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्हें रिकवरी करने के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी में भेज दिया गया था।पांड्या 18 हफ्तों के लिए एनसीए में ट्रेनिंग करेंगे, लेकिन कुछ दिनों के लिए वो नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए अपने परिवार के पास मुंबई वापस आ गए हैं। हालाँकि, इस दौरान परिवार के साथ एन्जॉय करने के साथ पांड्या अपनी ट्रेनिंग का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं।2 जनवरी को हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वो अपने बेटे अगस्त्य और उनके कुत्तों के साथ वजन उठाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,हर दिन प्रगति। View this post on Instagram Instagram Postपांड्या के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने लिखा, '"जल्द स्वस्थ हो जाओ।'पांड्या इस महीने अफगानिस्तान के विरुद्ध होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से टीम में वापसी करने की तैयारी में हैं। अगर उन्हें एनसीए और बीसीसीआई की मेडिकल टीम से हरी झंडी मिल जाती है तो वह 11 जनवरी से होने वाली सीरीज में टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। पांड्या अगर सीरीज से पहले फिट नहीं होते हैं, तो ऐसे में देखने वाली बात होगी कि केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव में से किसे टीम की कमान मिलती है।मौजूदा समय में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज में मेन इन ब्लू 0-1 से पीछे हैं और दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाना है।