भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एंकल में लगी चोट के चलते पिछले कई महीनों से एक्शन से दूर हैं और रिहैब में व्यस्त हैं। पांड्या मैदान पर वापसी करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिये वह अक्सर फैंस के साथ अपनी ट्रेनिंग के वीडियो और तस्वीरें साझा करते रहते हैं। इस बीच उनकी कुछ तस्वीरें फिर सामने आई, जिसमें वो अपने बेटे बेटे अगत्स्य के साथ मिलकर ट्रेनिंग करते दिखे।खबरों की मानें तो हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 के जरिये मैदान पर वापसी करने की तैयारी हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने उम्मीद है। आगामी सीजन में दाएं हाथ के ऑलराउंडर पांड्या इस बार मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।सोमवार को पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए कुछ तस्वीरें साझा किया, जिसमें वो मैदान पर ट्रेनिंग सेशन के दौरान मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,छोटा ट्रेनिंग बडी। View this post on Instagram Instagram Postपांड्या के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनके रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'पांड्या और पांड्या 2.0 एक फ्रेम में।'गौरतलब है कि पांड्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए ही की थी और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर फिर राष्ट्रीय टीम का सफर तय किया था। हालाँकि, आईपीएल 2022 में वह मुंबई का साथ छोड़कर गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा बन गए थे।दो सीजन गुजरात के लिए खेलने के बाद आगामी सीजन में पांड्या फिर से मुंबई की टीम का हिस्सा बन गए हैं। पिछले वर्ष दुबई में हुए मिनी ऑक्शन के बाद मुंबई ने हार्दिक को गुजरात से ट्रेड कर लिया था। इसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तानी पद से हटाकर पांड्या को कप्तान नियुक्त कर दिया था।