ऑस्ट्रेलिया (Australia) में चल रही महिला बिग बैश लीग (Women's Big Bash League) से मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) की मुख्य बल्लेबाज और टीम इंडिया (Team India) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) बाहर हो गई हैं। हरमनप्रीत कौर के बाहर होने का कारण उनकी पीठ का चोट बताई गई है। मेलबर्न रेनेगेड्स की महिला टीम ने अपने ट्विटर हैंडल से इस खबर की जानकारी दी। हालांकि हाल ही में यह जानकारी सामने आई थी कि हरमनप्रीत कौर महिला बिग बैश के इस संस्करण के शुरूआती मैचों को खेलती हुई नजर नहीं आएँगी, लेकिन अब पीठ की चोट के कारण वह पूरे सीजन से ही बाहर हो गई हैं।मेलबर्न रेनेगेड्स के जनरल मैनेजर ने आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा है कि, 'हरमनप्रीत कौर ने पिछले सीज़न में हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया था और हम इस साल फिर से उन्हें अपनी टीम का हिस्सा देखना चाह रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से वह चोट के कारण बाहर हो गई हैं।' हरमनप्रीत कौर के स्थान पर पिछले हफ्ते ईव जोन्स को मेलबर्न टीम में शामिल किया गया था। जोन्स को टीम में बरक़रार रखने को लेकर जनरल मैनेजर ने आगे कहा कि, 'ईव जोन्स कम से कम अगले कुछ मैचों के लिए हमारी टीम के साथ जुड़ी रहेंगी, क्योंकि हम टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए अपनी टीम के लिए सबसे अच्छी रणनीति पर काम करेंगे।'Renegades WBBL@RenegadesWBBLReigning @WBBL player of the tournament Harmanpreet Kaur has been ruled out of our #WBBL08 campaign with a back injury.Full details below.22830Reigning @WBBL player of the tournament Harmanpreet Kaur has been ruled out of our #WBBL08 campaign with a back injury.Full details below.आपको बता दें कि पिछले वर्ष हुए इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया था। उन्होंने 13 मैचों में 15 विकेट लेने के अलावा, 130.96 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए। पिछले सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम को चैलेंजर मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ हार मिली थी और फाइनल की दौड़ से टीम बाहर हो गई थी। इस साल भी टीम की शुरुआत अच्छी हुई है पहले मैच में टीम को जीत मिली लेकिन दूसरा मुकाबला 21 रनों से गँवा दिया।