हरमनप्रीत कौर ने भारत की पाकिस्‍तान पर विशाल जीत के बाद दिया बड़ा बयान

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि पाकिस्‍तान के खिलाफ जीत से वह संतुष्‍ट हैं
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि पाकिस्‍तान के खिलाफ जीत से वह संतुष्‍ट हैं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket team) ने रविवार को अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान (Pakistan Women Cricket team) को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराकर कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Commonwealth Games 2022) में अपनी पहली जीत दर्ज की।

Ad

बर्मिंघम में खेले गए मैच में पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 18 ओवर में 99 रन पर ऑलआउट हो गई। बता दें कि बारिश के कारण प्रत्‍येक पारी 18 ओवर की कर दी गई थी। जवाब में भारत ने केवल 11.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वो पाकिस्‍तान के खिलाफ जीत से संतुष्‍ट हैं। उन्‍होंने कहा, 'हम सकारात्‍मक थे। पिछले मैच में हमने टुकड़ों में अच्‍छा प्रदर्शन किया था और हर कोई जानता था कि आज का मैच हमारे लिए महत्‍वपूर्ण है। हम इसी लय को आगे के मैचों में बरकरार रख सकेंगे। हमारी टीम ने जिस तरह खेला, मैं उससे संतुष्‍ट हूं।'

पाकिस्‍तान के खिलाफ भारतीय टीम ने दो ऑफ स्पिनर्स को टीम में शामिल किया, जिसके बारे में हरमनप्रीत ने बात करते हुए कहा कि यह रणनीतिक कारणों से किया गया बदलाव था। हरमन ने कहा, 'स्‍नेह राणा ने हमेशा ही पाकिस्‍तान के खिलाफ अच्‍छा खेला है और इसलिए हम उन्‍हें टीम में लेकर आए। पाकिस्‍तान के पास कई बाएं हाथ की महिला बल्‍लेबाज थीं, इसलिए हमने दो ऑफ स्पिनर्स के साथ मैदान संभालने का फैसला किया था।'

हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा, 'यह जरूरी है कि हम सकारात्‍मक रहे। कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स से पहले एनसीए में हमारा शिविर लगा था, जहां हमने इस पर काम किया। हमारा एक सत्र वीवीएस लक्ष्‍मण के साथ भी था, जिससे काफी मदद मिली।'

भारतीय कप्‍तान ने बताया कि उनका लक्ष्‍य क्‍या है। उन्‍होंने कहा, 'यहां आने का एकमात्र कारण गोल्‍ड मेडल जीतना है और आज के प्रदर्शन से मैं खुश हूं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications