पूर्व क्रिकेटर्स और विरोधी कप्‍तानों ने हाल ही में बताया कि महान ऑस्‍ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न का खेल पर किस तरह का प्रभाव रहा। माइकल वॉन, ग्रीम स्मिथ और ग्‍लेन मैक्‍ग्रा ने शेन वॉर्न को उनके क्रिकेट करियर का गेम चेंजर बताते हुए तारीफ की। 51 साल के वॉर्न ने अपने दम पर ऑस्‍ट्रेलिया को कई मैच जिताए और उनकी उपस्थिति से विरोधी टीम दबाव में रहती थी।आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्‍ट किया, जिसमें पूर्व इंग्लिश कप्‍तान माइकल वॉन ने मजबूत ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपनी प्रतिद्वंद्विता के बारे में बातचीत की, जिसमें शेन वॉर्न महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा थे।"If you're naming a World XI, the first name on my team sheet would be @ShaneWarne."#ICCHallOfFame celebrates the Australian legend 🌟 pic.twitter.com/vGXsn473Sv— ICC (@ICC) June 3, 2021आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल शेन वॉर्न के बारे में बात करते हुए माइकल वॉन ने कहा, 'मेरा निजी तौर पर मानना है कि शेन वॉर्न महानतम है। अगर आप वर्ल्‍ड XI का नाम लेंगे तो टीम शीट में पहला नाम शेन वॉर्न का होगा। मेरे ख्‍याल से जहां भी उन्‍होंने मैच खेला, वहां शोबिज, उत्‍साह और एक्‍स फैक्‍टर साथ लेकर चले।'शेन वॉर्न के साथ गेंदबाजी करना सम्‍मान की बात: ग्‍लेन मैक्‍ग्राOne of the last few Tests of watching James Anderson and Stuart Broad play together. They have 919 wickets in the matches played together. Only behind Glenn McGrath and Shane Warne's tally of 1,001 wickets. #ENGvNZ— Shubh Aggarwal (@shubh_chintak) June 2, 2021ग्‍लेन मैक्‍ग्रा को शेन वॉर्न के बारे में बात करते हुए काफी गर्व महसूस हुआ। मैक्‍ग्रा-वॉर्न ने जोड़ी बनाकर कई मौकों पर गेंदबाजी की और दोनों ने आपस में 2000 अंतरराष्‍ट्रीय विकेट बाटे। मैक्‍ग्रा ने बताया कि कैसे शेन वॉर्न ने अपनी साख के मुताबिक गेंदबाजी में विभिन्‍न मिश्रण करके बल्‍लेबाज को परेशान किया और खेल में बदलाव की मांग को समझते हुए खेल दिखाया।ग्‍लेन मैक्‍ग्रा ने कहा, 'उनके पास सभी मिश्रण - फ्लिपर, रांग वन मौजूद थे। आप उसका नाम रखिए और मेरे ख्‍याल से हर साल उनके पास नई गेंद होती है। शेन वॉर्न कादूसरे छोर से गेंदबाजी करते रहना मेरे लिए सम्‍मान की बात है।' जहां शेन वॉर्न के रिकॉर्ड निकट भविष्‍य में टूट सकता है वही उन जैसा प्रभावी गेंदबाज दोबारा खेल के इतिहास को शायद ही मिल पाएगा।