क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 20 जून 2020

 रोहित-जडेजा
रोहित-जडेजा

सरफराज अहमद ने बताया कि एम एस धोनी और एडम गिलक्रिस्ट में से कौन है बेहतर खिलाड़ी

Ad

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के बीच तुलना को लेकर बड़ा बयान दिया है। सरफराज अहमद ने बताया है कि एम एस धोनी और एडम गिलक्रिस्ट में से बेहतर प्लेयर कौन है।

गौतम गंभीर ने रविंद्र जडेजा को दुनिया का सबसे बेहतरीन फील्डर बताया

पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर का मानना है कि इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में रविंद्र जडेजा से बेहतरीन फील्डर कोई नहीं है। गौतम गंभीर ने रविंद्र जडेजा को दुनिया के बेहतरीन फील्डर बताया है और कहा है कि भले ही वो स्लिप में फील्डिंग ना करते हों लेकिन बाकी पोजिशन पर उनसे बेहतर कोई नहीं है।

मैं भारत का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर बन सकता था -इरफान पठान

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान ने एक बार फिर भारतीय टीम से खुद को बाहर किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इरफान पठान ने कहा है कि वो वनडे में भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर बन सकते थे लेकिन उन्हें साइडलाइन कर दिया गया। इरफान पठान ने बताया कि किस वजह से उनके प्रदर्शन में गिरावट आई।

बीसीसीआई आईपीएल प्रायोजक की करेगी समीक्षा

बीसीसीआई ने आईपीएल के टाइटल स्पोंसर को लेकर समीक्षा करने का फैसला लिया है। बीसीसीआई ने इस मामले में आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी है। गलवान घाटी में चीन की सेना से लड़ते हुए शहीद हुए भारतीय सैनिकों के बलिदान को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने ऐसा करने का निर्णय लिया है। आईपीएल का टाइटल स्पोंसर चीन की मोबाइल कम्पनी विवो है। अब इसे बदलने या जारी रखने पर समीक्षा होगी। विवो से हर साल बीसीसीआई को 440 करोड़ रूपये मिलते हैं।

"रोहित शर्मा की तरह बनकर शॉट लगाना चाहता हूँ"

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को लेकर पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी ने बयान दिया है। पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी हैदर अली ने कहा है कि वे रोहित शर्मा की तरह बनना चाहते हैं और गेंद को हिट करना चाहते हैं। रोहित शर्मा की तरह बनने की चाहत रखने वाले हैदर अली ने अंडर 19 विश्वकप में पाकिस्तान के लिए शानदार खेल दिखाया था। उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम में जगह मिली है।

मशरफे मोर्तजा को हुआ कोरोना संक्रमण, घर पर आइसोलेटेड

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मोर्तजा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मशरफे मोर्तजा के भाई मोर्सलिन मोर्तजा ने इसकी पुष्टि की है। मशरफे मोर्तजा कुछ समय से बुखार से पीड़ित थे और कोविड 19 टेस्ट कराने पर यह पॉजिटिव आया है। इस तरह कोरोना संक्रमित क्रिकेटरों की लिस्ट में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मोर्तजा का नाम भी जुड़ गया है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications